आखिर क्यों सता रही है क्रिकेट प्रेमियों को चिंता!

अवनीश कुमार
गुरुवार, 4 मई 2017 (23:30 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के ग्रीनपार्क में होने वाले आईपीएल मैच को लेकर जहां रातों की नींद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की उड़ी हुई है तो वही कुछ ऐसे दर्शक हैं, जिन्हें अभी से डर सताने लगा है कि वे मैच देख भी पाएंगे या नहीं? ऐसा होना लाजमी है, क्योंकि यह वे दर्शक हैं जिन्होंने कानपुर के ग्रीनपार्क में होने वाले मैच के लिए पहले तो टिकट पाने में जद्दोजहद की और बाद में अंदर तक जाने का मौका भी न मिला। और अगर मिला तो पुलिस की दुत्कार मिली।
 
अब ऐसे में इन क्रिकेट प्रेमियों को फिर से डर सता रहा है कि वे 10 व 13 मई को होने वाला आईपीएल मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम में देख पाएंगे कि नहीं। ऐसे बहुत से सवाल हैं, जो कहीं न कहीं यूपीसीए के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन पर भी सवाल खड़े करती है।
 
यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा कि पिछले मैचों में जिन समस्याओं का सामना क्रिकेट प्रेमियों को करना पड़ा है, क्या वह आईपीएल में भी करना पड़ेगा? वैसे यूपीसीए के पदाधिकारी व जिला प्रशासन कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ने की बात कह रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ मैच से पहले ही क्रिकेट प्रेमियों को अभी से ही चिंता सताने लगी है। 
 
क्या बोले क्रिकेट प्रेमी : उत्तरप्रदेश के लखनऊ में रहने वाले राहुल खत्री का कहना है कि वे हर बार क्रिकेट मैच की टिकट लेकर ग्रीनपार्क के गेट तक तो गए लाइन में भी लगे लेकिन जब अंदर जाने का नंबर आया तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऐसा एक नहीं पिछले 2 सालों में जितने भी मैच ग्रीनपार्क में हुए हैं, उन्हें इस दिक्कत का सामना करना पड़ा है। अब ऐसे में आईपीएल मैच की टिकट का भी इंतजाम कर लिया है लेकिन क्या आईपीएल मैच को वे देख पाएंगे ऐसे कई सवाल हैं, जो राहुल जिला प्रशासन व यूपीसीए के पदाधिकारियों से कर रहे हैं।
 
उत्तरप्रदेश के झांसी में रहने वाले राहुल यादव कहते हैं कि ग्रीनपार्क में जब-जब मैच होता है, अव्यवस्थाएं इतनी होती हैं कि पूछिए भी नहीं। अगर पार्क के अंदर जाना है तो 6 घंटे पहले ही लाइन में लग जाएंगे और अगर थोड़ी सी देर हो गई तो कितनी भी महंगी टिकट क्यों न हो आपके पास, आपको अंदर जाने का मौका ही नहीं मिलेगा। अगर किसी प्रकार से हाथ जोड़कर मौका मिल भी गया तो अंदर पुलिस प्रशासन का बोलबाला होता है और आधे से अधिक उन्हीं के रिश्तेदार कुर्सियों पर बैठकर मैच का आनंद ले रहे होते हैं और हम टिकट होने के बावजूद भी मजबूरी में खड़े होकर मैच देखते हैं। 
 
अजय वर्मा, अनु पांडे व कुमार गौरव जैसे बहुत सारे लोगों ने सिर्फ यही कहा कि जिला प्रशासन व यूपीसीए बातें तो बहुत बड़ी बड़ी करता है लेकिन जब मैच देखने की बारी आती है तो इनकी पोल ग्रीनपार्क खोलकर रख देता है। अब ऐसे में सभी लोगों को यह चिंता हो रही है कि इस बार फिर हम मैच देखने तो जाएंगे, पर क्या मैच का आनंद उठा पाएंगे। कहीं ऐसा न हो हर बार की तरीके हमें बाहर से ही लौटना पड़े।
 
यूपीसीए व जिला प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो सारी व्यवस्थाएं ठीक रहेंगी। किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना इस बार क्रिकेट प्रेमियों को नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि जो कमियां पिछले मैच में रह गई थीं उन्हें इस मैच में पूरा कर लिया गया है। तो वहीं जिला प्रशासन ने स्पष्ट रुप से कह दिया है कि अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना अगर क्रिकेट प्रेमियों को करना पड़ा तो कारवाही होना निश्चित है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

अगला लेख