गुजरात लॉयंस और केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

Webdunia
बुधवार, 18 मई 2016 (13:55 IST)
कानपुर। टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी शिकस्त झेलने वाली गुजरात लॉयंस की टीम अपने नियमित कप्तान सुरेश रैना की वापसी के साथ गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावना मजबूत करने के इरादे से उतरेगी।
 
अच्छी फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की गैरमौजूदगी से केकेआर को झटका लगा है और लॉयंस की टीम ग्रीनपार्क में पहली बार हो रहे आईपीएल मुकाबले में इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी।
 
दो बार के पूर्व चैंपियन केकेआर ने अब तक 12 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 14 अंक हैं और गुरुवार के मैच में जीत उसे निश्चित तौर पर प्लेऑफ में जगह दिलाने में करीब पहुंचा देगी। दूसरी तरफ पहली बार आईपीएल में शिरकत कर रही लॉयंस की टीम के भी 14 अंक हैं लेकिन खराब नेट रनरेट के कारण टीम केकेआर से नीचे चौथे स्थान पर है।
 
लॉयंस की टीम ने सत्र की शानदार शुरुआत की थी और कुछ समय तक शीर्ष पर भी रही लेकिन इसके बाद उसके प्रदर्शन में गिरावट आई। पिछले मैच में टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 144 रनों की शिकस्त का सामना करना पड़ा, जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम की सबसे बड़ी हार है।
 
एबी डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली के शतकों की मदद से लॉयंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के बाद आरसीबी ने उसे सिर्फ 104 रन पर ढेर कर दिया।
 
अपनी बेटी के जन्म के कारण रैना 2008 के बाद पहली बार किसी आईपीएल मैच में नहीं खेले थे और उनकी वापसी से टीम का मनोबल बढ़ेगा। ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैक्कुलम की सलामी जोड़ी अगर सफल रहती है तो लॉयंस की आधी समस्याएं हल हो जाएंगी।
 
मध्यक्रम में दारोमदार आरोन फिंच और ड्वेन ब्रावो पर होगा जबकि रवीन्द्र जडेजा और दिनेश कार्तिक भी अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। पिछले मैच में बुरी तरह विफल रहने के बाद लॉयंस को गुरुवार को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
 
टीम के गेंदबाजों को हालांकि पिछले मैच की तुलना में अधिक अनुशासन के साथ गेंदबाजी करनी होगी। लॉयंस की टीम डेल स्टेन और जेम्स फाकनर जैसे गेंदबाजों को मौका दे सकती है।
 
केकेआर को भी अपने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा और रसेल की गैरमौजूदगी का टीम को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। आरसीबी के खिलाफ रसेल को मैच के बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा था और संभवत: उनके बाएं पैर में चोट है। वे केकेआर की टीम के साथ यहां नहीं आए हैं। रसेल 15 विकेटों के साथ टूर्नामेंट के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं और 188 रन के साथ टीम के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज।
 
केकेआर की अंतिम एकादश संतुलित है जिसमें कप्तान गौतम गंभीर के अलावा रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान और सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी में जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि साकिब अल हसन टीम के शीर्ष ऑलराउंडर हैं। गेंदबाजी में टीम को मोर्ने मोर्कल, सुनील नारायण और पीयूष चावला से काफी उम्मीदें होंगी।
 
ग्रीनपार्क को लॉयंस ने अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है। टीम के कप्तान रैना का यह होम ग्राउंड है। टीम के अन्य खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार, एकलव्य द्विवेदी, उमंग शर्मा और अक्षदीप नाथ भी ग्रीनपार्क से जुड़े हैं। इन खिलाड़ियों ने यहां खूब क्रिकेट खेली है और वे इस पिच की बारीकियों को बखूबी जानते हैं। 
 
जहां तक ग्रीनपार्क की पिच का सवाल है तो गंगा किनारे होने के कारण उसमें शुरुआत में नमी रहेगी। पिच क्यूरेटर के मुताबिक पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को शुरुआती ओवरों में पिच से काफी मदद मिलेगी लेकिन जैसे-जैसे पिच की नमी कम होगी यह बल्लेबाजी के अनुकूल हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में गुरुवार को मौसम साफ रहेगा। दिन का तापमान करीब 44 डिग्री सेल्सियस रहेगा और शाम को उमस होने की संभावना है।
 
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी गुरुवार शाम यहां दर्शकों के बीच मौजूद रहेंगे। राज्य में गुरुवार को पहली बार आईपीएल मैच का आयोजन किया जाएगा।
 
केकेआर की टीम में भी 2 खिलाड़ी कानपुर के हैं। तेज गेंदबाज अंकित राजपूत आईपीएल-9 में अपना जलवा दिखा चुके हैं लेकिन चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को अभी मौका नहीं मिला है। ये दोनों ग्रीनपार्क की पिच से अच्छी तरह वाकिफ हैं और केकेआर को उपयोगी टिप्स दे सकते हैं, जो कप्तान गंभीर के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
 
टीमें इस प्रकार हैं-
गुजरात लॉयंस : सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, ब्रैंडन मैक्कुलम, आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, रवीन्द्र जडेजा, जेम्स फाकनर, ईशान किशन, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, शिविल कौशिक, सरबजीत लड्ढा, अमित मिश्रा, आक्षदीप नाथ, ड्वेन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, शादाब जकाती, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे और एंड्रयू टाए।
 
कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, साकिब अल हसन, पीयूष चावला, सुनील नारायण, अंकित राजपूत, मोर्ने मोर्कल, क्रिस लिन, कोलिन मुनरो, ब्रैड हाग, शान टैट, जेसन होल्डर, उमेश यादव, शेल्डन जैक्सन, जयदेव उनादकट और राजागोपाल सतीश।
समय : मैच रात 8 बजे शुरू होगा। (भाषा)
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ इस तरह करेंगे स्टीव स्मिथ स्पिन का सामना

Tata Steel Chess India tournament : कोलकाता में ‘मैग्नस मैजिक’, कार्लसन ने जीता दूसरा खिताब

जम्मू कश्मीर के मंत्री ने तलवारबाज छवि शर्मा से मुलाकात की, सरकार से सहयोग का दिया आश्वासन

श्रेयस अय्यर होंगे कप्तान, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम में शामिल पृथ्वी शॉ

ग्लेन मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को भावनात्मक कोहली के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने को कहा

अगला लेख