गुरु पूर्णिमा पर अपने 'आचरेकर सर' को याद किया क्रिकेटरों ने

Webdunia
रविवार, 9 जुलाई 2017 (20:12 IST)
मुंबई। विश्व कप 1983 विजेता टीम के सदस्य बलविंदर सिंह संधू से लेकर बल्लेबाजी के बादशाह सचिन तेंदुलकर तक कई क्रिकेटरों को कोचिंग देने वाले रमाकांत आचरेकर को आज उनके इन शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा पर याद किया।
 
अपने शिष्यों के बीच आचरेकर सर के नाम से मशहूर इन वयोवृद्ध कोच को आज यहां उनके कई शिष्यों की मौजूदगी में गुरू वंदना कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन दीपलो स्पोर्ट्‍स क्लब ने किया था।
 
पूर्व भारतीय बल्लेबाज प्रवीण आमरे ने कहा, 'सर के साथ हमारा काफी ऑफ सीजन नहीं होता था क्योंकि मानसून के दौरान हम रबर की गेंद से खेलते थे। उन्होंने अच्छे कोच और अच्छे खिलाड़ी तैयार किए। मेरे विचार में वह सर (गुरु) हैं तथा गुरु और कोच में काफी अंतर होता है।'
 
पूर्व भारतीय विकेटकीपर चंद्रकांत पंडित ने उन्हें दूरदृष्टा बताया। एक अन्य पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे ने अपने करियर को संवारने में उनके योगदान को याद किया।
 
बलविंदर सिंह संधू ने बताया कि वह शुरू में आफ स्पिनर थे लेकिन वह आचरेकर थे जिन्होंने अच्छी इन स्विंग करने की उनकी प्रतिभा को पहचाना। उन्होंने कहा, 'तब तक मुझे नहीं पता था कि किसी गेंद को इन स्विंग भी कहते हैं।' 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख