महिला टी20 विश्व कप में हेली और मूनी ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत

Webdunia
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (21:59 IST)
कैनबरा। एलिसा हेली और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में गुरुवार को यहां बांग्लादेश को 86 रन से करारी शिकस्त दी। 
 
विकेटकीपर बल्लेबाज हेली ने 53 गेंदों पर 83 रन और मूनी ने 58 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए। इन दोनों के अलावा एशलीग गार्डनर ने 9 गेंदों पर नाबाद 22 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 
 
बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में 9 विकेट पर 103 रन ही बना पाई। उसकी चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची जिनमें से फरगाना हक ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगान शट ने 21 रन देकर 4 और जेस जोनासन ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए। 
 
ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जिससे उसके 4 अंक हो गए और वह अंकतालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। हेली और मूनी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाकर बड़ी जीत की नींव रखी। 
 
इन दोनों के बीच पहले विकेट की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है। हेली ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जबकि मूनी ने 9 चौके लगाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख