Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Women T20I World Cup से पहले हरमनप्रीत को मिली हरभजन से चेतावनी

T20I World Cup में भारतीय महिला टीम को सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया से मिलेगी: हरभजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें T20I World Cup

WD Sports Desk

, गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (16:00 IST)
विश्व कप विजेता भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि महिला टी20 विश्व कप में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मुकाबला शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड के अलावा ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें है।

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी सतर्क रहने की जरूरत है। भारत के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें है। इस ग्रुप में मुझे लगता है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच थोड़ा मुश्किल होगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है। ये मैच दुबई में उपमहाद्वीप की पिचों पर खेले जा रहे हैं जो शायद भारतीय टीम के लिए घरेलू परिस्थितियों जितनी अनुकूल नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया कही भी खेले उन्हें हराना मुश्किल है।’’

हरभजन का यह आकलन गलत भी नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 32 टी-20 मैचों में भारत को 23 बार हराया है जबकि भारतीय टीम इस दौरान सात मैच ही जीत सकी है।हरभजन ने कहा कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ भी सतर्क रहना होगा। श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल में भारत को हराकर उलटफेर किया था।इस 44 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ श्रीलंका ने पिछले टूर्नामेंट में भारत को हराया था। भारत के खिलाफ उनका मनोबल बढ़ा हुआ होगा। ऐसे में यह भी एक अच्छा मुकाबला होगा।’’
webdunia

हरभजन ने कहा कि भारतीय टीम के पास आईसीसी टूर्नामेंटों में खिताबी सूखा खत्म करने की पूरी काबिलियत है।उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की मजबूत टीमों में से एक है। उनके पास अनुभव और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण हैं। हरमन (कप्तान हरमनप्रीत कौर) और स्मृति (मंधाना) अच्छी लय में हैं और दीप्ति (शर्मा) कमाल की स्पिनर है।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 711 विकेट चटकाने वाले इस स्पिनर ने कहा, ‘‘ भारत बहुत सक्षम टीम है और यह टीम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं। भारत कुल मिलाकर अच्छा क्रिकेट खेलता है, तो मुझे विश्वास है कि वे यह टूर्नामेंट जीतेंगे।’’

हरभजन ने भारतीय टीम को स्वच्छंद होकर खेलने के साथ एक बार में एक मैच पर ध्यान देने की सलाह दी।उन्होंने कहा, ‘‘ आपको बिना दबाव लिये अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना चाहिये। आप एकजुट होकर खेले परिणाम अपने आप आयेगा। ज्यादा दूर की सोचे बिना छोटे-छोटे कदम उठाये और एक बार में एक मैच के बारे में सोचे।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेस्टइंडीज बोर्ड ने शमार जोसेफ सहित इन खिलाड़ियों को दिया दिवाली से पहले बड़ा तोहफा