Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 14 April 2025
webdunia

T20I World Cup जीतने की ये 5 टीमें हैं प्रबल दावेदार, 3 तारीख से बजेगा बिगुल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Women T20I World Cup

WD Sports Desk

, मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (12:56 IST)
महिला टी-20विश्वकप 2024 के शुरु होने में अब कुछ ही समय बच गया है। पहले यह टी-20विश्वकप बांग्लादेश में होने वाला था लेकिन इसे संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया।

महिला टी-20 विश्वकप की तैयारियां लगभग हर टीम युद्ध स्तर पर कर रही थी और अब 3 तारीख से यह टूर्नामेंट शुरु होने जा रहा है। ऐसे में देख लेते हैं कि कौन सी टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार लग रही है।
webdunia

ऑस्ट्रेलिया- अगर किसी भी टीम को टी-20 विश्वकप जीतना है तो बिना कंगारूओं को हराए वह इस खिताब तक नहीं पहुंच सकती। लगातार 3 बार से ऑस्ट्रेलिया यह खिताब अपने नाम करती आई है। इस बार भी एलिसा हिली की टीम को बहुत मजबूत आंका जा रहा है। टीम में ना केवल तेज बल्कि स्पिन गेंदबाज भी बेहतरीन है।
webdunia

दक्षिण अफ्रीका- ऑस्ट्रेलिया के साथ पिछले टी-20 विश्वकप का फाइनल खेला दक्षिण अफ्रीका इस बार भी ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने में सक्षम लग रहा है।दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के साथ तेज गेंदबाजी उनकी ताकत है। हालांकि स्पिन गेंदबाजी उनकी कमजोर कड़ी लग रही है।
webdunia

इंग्लैंड- इंग्लैंड की टीम कई सालों से भारत का दौरा कर रही है। जिससे टीम को दक्षिण एशियाई पिचों पर खेलने का अभ्यास अच्छा हो गया है। इंग्लैंड की टीम को खतरनाक उनके स्पिन गेंदबाज बनाते हैं जो कि संयुक्त अरब अमीरात की पिचों पर ढल सकते हैं। बल्लेबाजों में बहुत तेज रन बनाने की काबिलियत अन्य टीमों के मुकाबले थोड़ी कम है।
webdunia

न्यूजीलैंड- यह टी-20 विश्वकप महिला टीम की कप्तान का अंतिम विश्वकप होगा ऐसे में सोफी डिवायन को पूरी टीम सुखद विदाई देना चाहेगी। टीम का संतुलन शानदार है और कुछ सालों से इस टीम ने करीबी मुकाबले जीतकर आत्मविश्वास पाया है। तेजी से रन बनाने की क्षमता में भी बल्लेबाज पीछे नहीं है।
webdunia

वेस्टइंडीज- वेस्टइंडीज महिला टीम की सबसे बड़ी ताकत उनकी पॉवरहिटिंग है। पुरुष टीम की तरह ही यह गुण उनको इस प्रारुप का दावेदार बनाता है। हालांकि स्पिन गेंदबाजों के सामने टीम कई बार बिखरती या धीमी होती नजर आई है। लेकिन इस टीम में आसीसी टी-20 रैंकिंग के टॉप 10 में शुमार कुछ ऑलराउंडर है जो सामने वाली टीम को परेशानी में डाल सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस पर ज्यादा हंगामा नहीं होना चाहिए, कानपुर स्टेडियम की आलोचना पर बोले राजीव शुक्ला