4 साल का साथ, 3 बार शादी, 2 साल के बेटे के सामने लिए थे फेरे, फिर भी हार्दिक-नताशा की राहें हुई अलग

कृति शर्मा
शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (14:54 IST)
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce : 4 साल की शादी के बाद हार्दिक पंड्या और नताशा स्टैनकोविच एक दूसरे से अलग हुए। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पोस्ट पर उन्होंने कमेंट ऑफ रखा।

उन्होंने लिखा, ‘नताशा और मैंने चार साल साथ रहने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है. हमने इस रिश्ते को बचाने के लिए पूरी कोशिश की और अपना सब कुछ लगा दिया. लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है. यह हमारे लिए बहुत मुश्किल फैसला था. हमने साथ में खुशी के पल बिताए, एकदूसरे के सम्मान का ख्याल रखा, साथ एंजॉय किया और एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े. ,

बेटे अगस्त्य का दोनों मिलकर रखेंगे ध्यान
उन्होंने आगे लिखा ‘हम अगस्त्य को पाकर खुशकिस्मत हैं. वही अब हम दोनों की जिंदगी का सेंटर पॉइंट रहेगा। हम एक दूसरे का पूरा साथ देंगे ताकि हम अपने बेटे अगस्त्य के लिए हर वो काम करें, जिससे उसे खुशी मिले। हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस संवेदनशील मौके पर आप लोग हमें प्राइवेसी देंगे।"

 
आईपीएल से ही हार्दिक और नताशा के बीच तलाक की खबरें फैल रहीं थीं। बताया जा रहा था कि दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। लोगों ने अनुमान तब लगाया जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटो डिलीट की थी और हार्दिक का Surname भी अपने नाम से हटा दिया था। IPL में भी वे हार्दिक को चीयर करते नहीं दिखी। उसके बाद यह भी खबर सामने आई थी कि तलाक के बाद वे 70 प्रतिशत हार्दिक की प्रॉपर्टी का हिस्सा लेंगी।

जब भारतीय टीम जीती तो उन्होंने हार्दिक को लेकर भी कोई पोस्ट नहीं डाला जो IPL में खराब प्रदर्शन के बाद चैंपियन बनकर उभरे थे। उसके बाद वे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी हार्दिक के साथ नहीं आई, हार्दिक अपने भैया क्रुणाल और भाभी पंखुड़ी शर्मा के साथ शादी का हिस्सा बने थे।

तब भी उन्हें अकेला देख यह अनुमान लगाया था कि दोनों के बीच कुछ तो दिक्कतें चल रही हैं। लेकिन पोस्ट के बाद कन्फर्म हो गया है कि दोनों की राहें अब अलग हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले नताशा को मुंबई एयरपोर्ट पर बेटे अगस्त्य के साथ अपने देश सर्बिया लौटते हुए भी देखा था।  
 
मैं रोना चाहता था....तलाक के बाद हार्दिक पंड्या का वीडियो वायरल हुआ, फैन्स की भर आई आंखें 
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार्दिक पंड्या का आखिरी ओवर कोई क्रिकेट फैन नहीं भूल पाएगा। खिताब जीतने के बाद हार्दिक पंड्या भावुक होकर रोने लगे थे जिसका वीडियो हर जगह वायरल हुआ।

वीडियो में उन्होंने कहा था  ''मेरे छह महीने काफी खराब गुजरे. मैंने ये महीने कैसे गुजारे कह नहीं सकता हूं. जब मुझे रोना भी था तो नहीं रोया. क्यों कि मैं लोगों को नहीं दिखाना चाहता था. जो लोग मेरे मुश्किल दौर में खुश हो रहे थे, मैं उन्हें और खुशी नहीं देना चाहता था. मेरे छह महीने जैसे भी गुजरे, आज ऊपर वाले ने मौका भी ऐसा दिया कि मुझे आखिरी ओवर मिला.''
 
तलाक की खबर एक बार और हार्दिक का रोते हुए यह वीडियो वायरल हुआ। किसी ने कहा 'आईपीएल और वर्ल्ड कप के दौरान कितने दर्द में थे हार्दिक, अंदाजा भी नहीं लगा सकते' तो किसी ने कहा कि हम हमेशा तुम्हारे साथ हैं, तुम बस मजबूत रहो, तुम हमारे हीरो हो।  


<

HARDIK PANDYA - YOU CHAMPION!

An emotional speech by Hardik about his tough times, he redeemed himself like a true hero. pic.twitter.com/l8mwdyqqIs

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 30, 2024 >
 
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया था। इसके बाद उनकी हर स्टेडियम में हूटिंग हुई थी, उनके बारे में लोगों ने भला बुरा भी कहा था, वर्ल्ड कप में सिलेक्शन पर भी सवाल उठाए थे लेकिन हार्दिक ने दमदार प्रदर्शन कर सभी का मुंह बंद कर दिया था।  
 
 
3 बार की थी हार्दिक और नताशा ने शादी
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टैनकोविच की मुलाकात नाईट क्लब में हुई थी। 1 जनवरी 2020 को सगाई हुई।  इसके बाद लॉकडाउन में उन्होंने 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज की थी। 30 जुलाई 2020 को नताशा ने अगस्त्य को जन्म दिया। 14 फरवरी 2023 को हार्दिक और नताशा ने उदयपुर में क्रिस्चन और हिन्दू रीती रिवाजों के साथ दूसरी बार और तीसरी बार शादी की थी। 

शादी से पहले हार्दिक पंड्या का नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों से जुड़ा था, जिनमें उर्वशी रौतेला और एली अवराम भी शामिल थीं। नताशा स्टैनकोविच का एली गोनी के साथ रिलेशनशिप था, जिनके साथ उन्होंने रियलिटी शो 'नच बलिए' में भाग लिया था।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

कुश्ती के मैट से राजनीति के अखाड़े तक, बजरंग एक नये ‘दंगल’ के लिये तैयार

Paris Paralympics: प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में जीता स्वर्ण पदक (Video)

विनेश और बजरंग के राजनीति में जाने पर क्या कहा साक्षी मलिक ने (Video)

चेन्नई में होने वाली सैफ जूनियर चैम्पियनशिप के लिए भारत ने मजबूत टीम की घोषणा की

BGT से पहले भारतीय तेज गेंदबाजों से डरा हुआ है यह कंगारू बल्लेबाज

अगला लेख