Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हार्दिक ने बताया, क्यों कराया उमरान से अंतिम ओवर

हमें फॉलो करें हार्दिक ने बताया, क्यों कराया उमरान से अंतिम ओवर
, बुधवार, 29 जून 2022 (13:33 IST)
मालाहाइड। भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या के कहा कि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अंतिम ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी उमरान मलिक को देने के पीछे का कारण उनकी तूफानी गति थी।
 
आयरलैंड 226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबले को अंतिम ओवर में ले गया लेकिन मंगलवार को उमरान ने अंतिम ओवर में 17 रन का बचाव किया जिससे भारत चार रन से जीत गया।
 
उमरान को अंतिम ओवर सौंपने का कारण विस्तार से बताते हुए हार्दिक ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो चिंतित नहीं था। दबाव नहीं आने देना चाहता था। मैंने उमरान का समर्थन किया क्योंकि उसके पास गति है। उसकी गति के कारण उसके खिलाफ शॉट खेलना मुश्किल होता है।'
 
आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बॉलबिर्नी ने कहा कि हम सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया, बल्ले से हमने काफी अच्छा किया। हम दिखाना चाहते थे कि क्या कर सकते हैं और हमने ऐसा किया। दुर्भाग्य से हम जीत नहीं पाए।
 
उन्होंने कहा कि हम पावर प्ले का इस्तेमाल करना चाहते थे और पॉल स्टर्लिंग ने शानदार तरीके से ऐसा किया। उसने लय तैयार की और मैंने कुछ समय लिया। हमारा टी20 क्रिकेट उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हम इसी तरह का प्रदर्शन चाहते थे। हमने काफी अच्छी टीम को कड़ी टक्कर दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Malaysia Open: पीवी सिंधू जीतीं, साइना नेहवाल को मिली शिकस्त