hardik pandya retained : आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइंटस (Gujrat titans) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) ही होंगे। यह ऐलान खुद फ्रेंचाइजी ने किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मिनी ऑक्शन से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ट्रेड विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
रिटेंशन डे तक क्रिकेट के गलियारों में यह अफवाह थी कि हार्दिक पंड्या फिर से अपनी पुरानी टीम में शामिल हो रहे हैं। उन्हें 15 करोड़ में मुंबई इंडियंस बिना किसी खिलाड़ी को दिए खरीदने वाली है। हालांकि ये सब अफवाह शामिल हुई।
गुजरात टाइटन्स ने मोहम्मद शमी, नूर अहमद, राशिद ख़ान, मोहित शर्मा, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियम्सन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
यश दयाल, शिवम मावी, प्रदीप सांगवान, अलजारी जोसेफ, दाशुन शनाका को रिलीज करने की घोषणा की है।
मुंबई इंडियन्स ने कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, टिम डेविड, कैमरुन ग्रीन, जेसन बेहरनडॉर्फ जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, संदीप वॉरियर जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। Edited By : Sudhir Sharma