टी20 महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के साथ ही हरमनप्रीत को मिली दोहरी खुशी

Webdunia
गुरुवार, 5 मार्च 2020 (19:02 IST)
सिडनी। भारतीय टीम का अपने पहले टी20 महिला विश्व कप फाइनल में पहुंचना कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए दोहरी खुशी का मौका बना क्योंकि इस अवसर पर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार उनके माता-पिता भी दर्शक के रूप में मौजूद रहे। 
 
ग्रुप चरण में एक भी मैच नहीं गंवाने से भारतीय टीम गुरुवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल बारिश से धुलने के बावजूद फाइनल में पहुंच गई। 
 
हरमनप्रीत ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह पहली बार होता जब वे मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखते। जब मैं स्कूल में थी तब मेरे पिता मेरा मैच देखते थे। मेरी मां ने कभी भी मुझे क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा।’ उन्होंने कहा, ‘वे आज का मैच देखना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें मैच देखने को नहीं मिला।’ 
 
हरमनप्रीत ने कहा, ‘यह मेरे लिए काफी मायने रखता है क्योंकि पहले दिन से मैं चाहती थी कि वे मुझे खेलते हुए देखें और आज मुझे यह मौका मिला था। वे हम सभी को खेलते हुए देखना चाहते थे और मुझे उम्मीद है कि हमें सभी के माता पिता का समर्थन मिलेगा और हम इस टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेंगे।’ 
 
उनके माता पिता ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे और हरमनप्रीत के 31वें जन्मदिन पर एमसीजी में होने वाले फाइनल को देखेंगे। भारतीय कप्तान को लगता है कि कार्यक्रम में सेमीफाइनल के लिए एक रिजर्व दिन रखना अच्छा होता। 
 
उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें मैच खेलने को नहीं मिला। लेकिन इसके लिए नियम होते हैं जिसका हमें पालन करना होता है। लेकिन भविष्य में रिजर्व दिन रखना अच्छा होगा।’ 
 
हरमनप्रीत ने ग्रुप चरण के सफर के बारे में कहा, ‘पहले दिन से हम जानते थे कि हमें सभी मैच जीतने होंगे क्योंकि अगर किसी वजह से सेमीफाइनल नहीं हो पाता है तो मुश्किल पैदा हो सकती है। इस लिहाज से श्रेय टीम को जाता है जिसने सभी मैच जीते।’ 
 
भारतीय टीम पहली बार महिला टी20 विश्व कप के फाइनल तक पहुंची है। वह 2009, 2010 और 2018 में यह मौका हासिल नहीं कर पाई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख