विदेशी लीग से जुड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं हरमनप्रीत

Webdunia
शुक्रवार, 24 जून 2016 (19:53 IST)
धर्मशाला। भारतीय महिला क्रिकेट की टीम उप कप्तान हरमनप्रीत कौर इस वर्ष दिंसबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की टीम सिडनी थंडर्स से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 
        
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को यहां बोर्ड के बैठक के अंतिम दिन की सिडनी थंडर्स के साथ करार किए जाने की पुष्टि की। बीसीसीआई ने पिछले महीने ही विदेशी लीग में भारतीय महिला क्रिकेटरों को खेलने की इजाजत दी थी। बोर्ड के इस फैसले के बाद हरमनप्रीत पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गयीं हैं जो विदेशी लीग से जुड़ी हैं। लीग के दूसरे सत्र की शुरुआत 10 और 11 दिसंबर को छह मैचों के साथ होगी। 
        
ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर को बिग बैश की कई टीमें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश में थी। इनमें लीग के पहले सत्र की विजेता टीम सिडनी थंडर्स के अलावा सिडनी सिक्सर्स भी शामिल थी। पहले सीजन की विजेता टीम सिडनी थंडर्स की कप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने कहा था, 'भारतीय टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं, जिनमें हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णमूर्ति शामिल हैं। मैं भारतीय तेज़ गेंदबाज झूलन गोस्वामी को भी बिग बैश में खेलते हुए देखना चाहती हूं।'  
        
वहीं उपविजेता टीम की कप्तान एलिस पेरी ने कहा था कि उनकी टीम में एक विदेशी खिलाड़ी की जगह है और ऐसे में हरमनप्रीत कौर इस जगह को पूरा कर सकती हैं। ब्रिसबेन हीट की तरफ से भी उनकी विकेटकीपर बेथ मुनी ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराया है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ी अगर इस लीग में खेलेंगी तो ए काफी अच्छी बात होगी।
        
इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में हुई ट्वंटी- 20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था और उस जीत में हरमनप्रीत कौर ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस सीरीज में चार मैचों में 89 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी लिए थे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख