महिला क्रिकेट सुपर लीग पदार्पण में हरमनप्रीत कौर का धमाका

Webdunia
बुधवार, 1 अगस्त 2018 (16:26 IST)
लंदन। भारतीय बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर ने महिला क्रिकेट सुपर लीग ट्वंटी 20 टूर्नामेंट-2018 में अपनी टीम लंकाशायर थंडर के लिए नाबाद 34 रन की मैच विजयी पारी खेलते हुए अपने पदार्पण मुकाबले को यादगार बना दिया।
 
 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत ने लंकाशायर के लिए 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 34 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया। महिला लीग के मैच में सरे स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 148 रन बनाए। इसके जवाब में लंकाशायर ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 151 रन बनाकर पांच विकेट से जीत अपने नाम कर ली।
 
लंकाशायर के लिए ओपनर निकोल बोल्टन ने 87 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 13 चौके लगाए। लेकिन वह तीसरी बल्लेबाज के रूप में आउट हो गई। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरीं हरमनप्रीत ने मात्र 21 गेंदों में धुआंधार पारी से टीम को जीत दिला दी। टीम का एकमात्र छक्का भी भारतीय बल्लेबाज़ के बल्ले से ही निकला।
 
हरमनप्रीत ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर सरे की लॉरा मार्श की गेंद पर छक्का जड़ते हुए लंकाशायर को मैच में एक गेंद शेष रहते रोमांचक जीत दिलाई। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी हरमनप्रीत की पारी की जमकर तारीफ की है। ईसीबी ने ट्वीटर पर लिखा कि क्या तरीका है जितने का, भारतीय स्टार हरमनप्रीत ने जबरदस्त छक्का लगाया और लंकाशायर के लिए पदार्पण में ही क्या जीत दिलाई।
 
इस जीत की बदौलत लंकाशायर थंडर अब तालिका में छह टीमों की लीग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके चार मैचों में 13 अंक है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख