गौरतलब है कि मिताली की विदाई के बाद हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया की पहली बार कमान श्रीलंका से हुई वनडे सीरीज में संभाली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे वनडे में सर्वाधिक 75 रन की पारी खेली। 88 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाये।Captain @ImHarmanpreet is the Player of the Match award in the 3rd #SLvIND ODI as #TeamIndia beat Sri Lanka by 39 runs and wrap the series
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 7, 2022
Scorecard https://t.co/HbkxJW3e4e pic.twitter.com/iohkt3L1rg
लगातार तीसरी जीत के साथ भारत ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप (2022-2025) चक्र में पहली सीरीज़ अपने नाम की। इस जीत के साथ भारत छह अंक लेकर आईसीसी महिला चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर जा पहुंचा है। वहीं लगातार दूसरी सीरीज़ हारने के बाद श्रीलंका एक जीत के साथ चौथे स्थान पर है।Captain @ImHarmanpreet led from the front and bagged the Player of the Series award in the three-match ODI series against Sri Lanka. #TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/k6w1tKLZvM
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 7, 2022