Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैन ऑफ द मैच और सीरीज बनी कप्तान हरमनप्रीत की निगाहें अब कॉमनवेल्थ गेम्स पर

हमें फॉलो करें मैन ऑफ द मैच और सीरीज बनी कप्तान हरमनप्रीत की निगाहें अब कॉमनवेल्थ गेम्स पर
, शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (13:38 IST)
पालेकल: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरूवार को कहा कि वह राष्ट्रमंडल खेलों से पहले अपनी शीर्ष पांच बल्लेबाजों को उचित ‘गेम-टाइम’ देने की कोशिश कर रही थीं और उनका कहना है कि यह ‘हम सभी के लिये काफी महत्वपूर्ण’ था।

राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक किया जायेगा।शीर्ष क्रम की बल्लेबाज हरमनप्रीत गुरूवार को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वनडे में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने श्रीलंका को 39 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला क्लीन स्वीप की।

उन्होंने कहा, ‘‘बतौर कप्तान मैं हमेशा इस टीम की प्रत्येक बल्लेबाज को मौका देना चाहती हूं। मैंने हमेशा शीर्ष क्रम बल्लेबाज के तौर पर काफी रन जुटाये हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों को ध्यान में रखते हुए जो हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण हैं, हमारी सभी शीर्ष पांच बल्लेबाजों के लिये प्रतियोगिता से पहले उचित ‘गेम-टाइम’ मिलना अहम था। ’’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘यह मैच हम सभी के लिये काफी महत्वपूर्ण था, उसी तरह इस श्रृंखला के पिछले दो मैच भी। पहले हम शुरू के दो मैच में जीत के बाद अंतिम मैच में थोड़े लापरवाह हो जाते थे कि चलो श्रृंखला तो जीत ली है। ’’
उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘लेकिन हमने मिलकर फैसला किया कि हम इस मैच में अतिरिक्त प्रयास करेंगे और यह पूरी तरह से टीम का प्रयास था। नतीजा सभी के सामने है। ’’
गौरतलब है कि मिताली की विदाई के बाद हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया की पहली बार कमान श्रीलंका से हुई वनडे सीरीज में संभाली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने  तीसरे वनडे में सर्वाधिक 75 रन की पारी खेली। 88 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाये।

कप्तान हरमनप्रीत को उनकी 75 रन की पारी के अलावा 2 विकेट निकालने के लिए  प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पूरी श्रंखला में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिये प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी उन्हें ही दिया गया।
लगातार तीसरी जीत के साथ भारत ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप (2022-2025) चक्र में पहली सीरीज़ अपने नाम की। इस जीत के साथ भारत छह अंक लेकर आईसीसी महिला चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर जा पहुंचा है। वहीं लगातार दूसरी सीरीज़ हारने के बाद श्रीलंका एक जीत के साथ चौथे स्थान पर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20I में विराट कोहली की उल्टी गिनती शुरु, अंतिम 11 में चयन के पड़े लाले