भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर के पास कपिल और धोनी की श्रेणी में आने का सुनहरा मौका

Webdunia
शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (17:21 IST)
नई दिल्ली। भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास दिग्गज कप्तानों कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी की श्रेणी में शुमार होने का शानदार मौका है। 
 
हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंच चुकी है और टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार को भारत तथा मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। 
 
हरमनप्रीत यदि रविवार को मेलबोर्न में ट्रॉफी उठाने में कामयाब होती है तो वह क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारत की तीसरी कप्तान बन जाएंगी। कपिल की कप्तानी में भारतीय पुरुष टीम ने वर्ष 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्व खिताब जीता था। 
 
वर्ष 2007 में आयोजित पहले पुरुष टी-20 विश्व कप में धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2011 में श्रीलंका को हरा कर 28 साल के लम्बे अंतराल के बाद एकदिवसीय विश्व कप जीता था। 
भारतीय महिला टीम 2005 में दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में एकदिवसीय विश्व कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 98 रन से पराजित हो गई थी। उस समय भारत की कप्तान मिताली राज थी। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 215 रन बनाए थे जबकि भारतीय टीम 117 रन पर सिमट गई थी। 
 
मिताली की ही कप्तानी में भारतीय टीम 2017 में इंग्लैंड में हुए एकदिवसीय विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंची थी जहां उसे इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 228 रन बनाए जबकि भारतीय टीम कड़ा संघर्ष करने के बावजूद 48.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गई थी। 
 
इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत ने हरमनप्रीत कौर की नाबाद 171 रन की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था। हरमनप्रीत ने करिश्माई पारी खेलते हुए 115 गेंदों पर नाबाद 171 रनों में 20 चौकें और 7 छक्के लगाए थे।

हरमनप्रीत का मौजूदा टूर्नामेंट में बल्ले के लिहाज से निराशाजनक प्रदर्शन रहा है और वह 4 मैचों में 2,8,1 और 15 रन बना पाई है लेकिन भारतीय टीम को उम्मीद रहेगी कि उसकी कप्तान फ़ाइनल में विस्फोटक बल्लेबाजी करें और टीम को चैम्पियन बनाए। 
भारत पहली बार महिला टी-20 विश्व कप के फ़ाइनल में पंहुचा है। जो काम मिताली 2005 और 2017 में नहीं कर पाई थीं वह काम हरमनप्रीत के पास कर दिखाने का मौका है। भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने महिला टीम को फ़ाइनल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। 

विराट की कप्तानी में इस साल टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलना है और विराट को खुद को सर्वश्रेष्ठ कप्तान साबित करने के लिए यह विश्व कप जीतना होगा। 
 
विराट की कप्तानी में भारतीय पिछले साल एक दिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी जबकि 2017 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल हरमनप्रीत नया इतिहास बनाने की दहलीज़ पर है और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीद रहेगी कि हरमनप्रीत की कप्तानी में महिला टीम इतिहास बनाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ सीरीज से WTC में न्यूजीलैंड को मिला जीवनदान और भारत बाहर होने के मुहाने पर

INDvsNZ टेस्ट सीरीज में बैंगलोर के रहने वाले राचिन रहे न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज

पहले गेंद फिर बल्ले से पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान पर दो विकेट से दिलाई रोमांचक जीत

युवा भारतीय सनसनी मालविका बंसोड़ हाइलो ओपन में उपविजेता रहीं

40 टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 40 की उम्र में हुए रिटायर

अगला लेख