sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय खिलाड़ियों के लिए वनडे विश्व कप से पहले भूमिकाओं में स्पष्टता महत्वपूर्ण: हरमनप्रीत कौर

Advertiesment
हमें फॉलो करें India

WD Sports Desk

, मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (20:33 IST)
INDvsENG भारत में इस साल होने वाले महिला वनडे विश्व कप के मद्देनजर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सोमवार को टीम के खिलाड़ियों के लिए भूमिकाओं में स्पष्टता के महत्व पर जोर दिया।इंग्लैंड में अपनी पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला (3-2) में जीत दर्ज करने के बाद भारत अब बुधवार से साउथम्पटन में शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए तैयार है। दोनों टीमों के लिए विश्व कप की तैयारी के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है।

हरमनप्रीत ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘ कप्तान के तौर पर यह बहुत रोमांचक होने वाला है। पिछली बार जब हमने यहां खेला था (2013 में) उस समय मुझे लगता है कि महिला क्रिकेट इतना लोकप्रिय नहीं था। हमने हालांकि अब अपने स्तर को ऊपर उठाया है और अभी हमारे पास जिस तरह की फैन फॉलोइंग (प्रशंसक वर्ग) है उससे हमें लगता है कि यह काफी रोमांचक होने वाला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अगर पिछले दो-तीन साल की बात करुं तो अभी सब कुछ काफी व्यवस्थित है। हर कोई अपनी भूमिका के बारे में जानता है। उसे अपनी स्थिति के बारे में पता है। टीम में पहले की तुलना में अब बहुत अधिक स्पष्टता है। एक टीम के तौर पर और एक खिलाड़ी के तौर पर यह बहुत महत्वपूर्ण है।’’

कप्तान ने कहा, ‘‘जब आप देश के लिए खेल रहे होते हैं तो आप हमेशा अपनी भूमिका में स्पष्टता चाहते हैं। मुझे लगता है कि इसका पूरा श्रेय हमारी टीम और सहयोगी सदस्यों को जाता है।’’

उन्होंने कहा कि भारत के पास अब अंतिम एकादश के चयन के लिए विकल्पों की भरमार है और टीम के लिए यह सुखद स्थिति है।

उन्होंने कहा, ‘‘लंबे समय के बाद यह एक (अच्छी) परेशानी है कि हर कोई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हमें सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने का विकल्प मिल रहा है। इससे पहले हमारे पास इतने विकल्प नहीं थे। इसका श्रेय प्रीतिका (रावल) और शेफाली (वर्मा) को भी जाता है। दोनों शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘ हरलीन देओल को जब भी मौका मिला है, उसने प्रभावित किया है।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी टी20I टॉप 10 बल्लेबाजों में लौटीं शेफाली वर्मा