Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यूजीलैंड से मिली 18 रनों से हार तो हरमनप्रीत कौर ने लगाई लड़कियों को लताड़

हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड से मिली 18 रनों से हार तो हरमनप्रीत कौर ने लगाई लड़कियों को लताड़
, बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (19:49 IST)
क्वींसटाउन:भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 में 18 रन से मिली हार के बाद कहा कि इस मैच से काफी कुछ सीखा जिससे आगामी मैचों में सुधार करेंगे।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो मैच में थे लेकिन दुर्भाग्य से हमारे लिये अंत के कुछ ओवर अच्छे नहीं रहे। बल्लेबाजी में भी हम कोई भागीदारी नहीं बना सके लेकिन हमने इस मैच से काफी सीख ली है और उम्मीद करते हैं कि हम आगामी मैचों में सुधार करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम एक स्थल पर खेल रहे हैं तो काफी कुछ सीख सकते हैं। एक ही स्थल पर खेलने से निश्चित रूप से हमें मदद मिलेगी। ’’

18 रनों से एकमात्र टी-20 मैच हारी भारतीय टीम

अपने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भारतीय महिला टीम  को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को एकमात्र टी20 क्रिकेट मैच में 18 रन से पराजय  का सामना करना पड़ा। सीनियर सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना  की कमी टीम को खली जो यह मैच नहीं खेली थी। जीत के लिए 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 18 रन पीछे रह गई।


मंधाना  की जगह पारी की शुरुआत करने वाली यस्तिका भाटिया ने 26 गेंद में 26 रन बनाए लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने जल्दी ही दबाव बना लिया। भाटिया और शेफाली वर्मा  ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 41 रन जोड़े जो भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी।

शेफाली  ने 14 गेंद में 13 रन ही बनाए। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर  भी फॉर्म में नहीं थीं जो 13 गेंद में 12 रन ही बना सकीं।भारत के लिए सर्वाधिक रन अनुभवहीन एस मेघना ने बनाए। उन्होंने 30 गेंद में छह चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली और ऋचा घोष (12) के साथ चौथे विकेट के लिए 34 रन जोड़े।

मेघना के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी ढह गई और 20 ओवर में टीम आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। मेघना का विकेट गिरने के समय भारत को 5.1 ओवर में 55 रन बनाने थे जो निचले क्रम के लिए काफी कठिन काम था। न्यूजीलैंड के लिए जेस केर, एमेलिया केर और केली जेनसेन ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले अनुभवी हरफनमौला दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 155 रन पर रोक दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था।
webdunia

वस्त्राकर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 16 रन ही दिए जबकि शर्मा ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 26 रन दिए। सीनियर स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़  महंगी साबित हुई जिन्होंने चार ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सोफी डेवाइन ने 23 गेंद में 31 और सूजी बेट्स ने 34 गेंद में 36 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।

भारत के लिए मेघना और सिमरन बहादुर ने पदार्पण किया। सिमरन ने दूसरे ही ओवर में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली गेंद पर डेवाइन का कैच छोड़ा जिस समय वह एक रन पर खेल रही थीं। दोनों टीमें अब शनिवार से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहमदाबाद के दूसरे वनडे में जूनियर्स ने सीनियर्स को किया चियर , BCCI ने किया वीडियो ट्वीट