दुबई:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने दोनों देशों के बीच खेली गयी एकदिवसीय श्रंखला के आखिरी मैच के बाद आईसीसी रैंकिंग में छलांग लगायी है।
आईसीसी की ओर से मंगलवार को जारी ताज़ा रैंकिंग के अनुसार हरमनप्रीत आखिरी मैच में 75 रन की पारी की बदौलत एक पायदान ऊपर उठकर 13वें स्थान पर आ गयी हैं।
दूसरी ओर, अटापट्टू की 44 रन की पारी ने उन्हें दो पायदान ऊपर पहुंचाकर उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंकिंग पर पहुंचा दिया। पांच साल पहले भी अटापट्टू आईसीसी महिला विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 गेंदों पर 178 रन बनाकर आठवें पायदान पर रह चुकी हैं।
तीन मैचों की श्रंखला में 119 रन और तीन विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गयीं हरमनप्रीत गेंदबाजों में भी आठ पायदान ऊपर उठकर 71वें और ऑलराउंडरों में चार पायदान ऊपर 20वें स्थान पर पहुंच गई है।
इसके अलावा शेफाली वर्मा (तीन स्थान ऊपर उठकर 33वें), यस्तिका भाटिया (एक स्थान ऊपर 45वें) और पूजा वस्त्राकर (आठ स्थान ऊपर 53वें स्थान पर) ने भी रैंकिंग में उन्नति की है।
गेंदबाजों में राजेश्वरी गायकवाड तीन पायदान उठकर नौंवें स्थान पर, मेघना सिंह चार स्थान उठकर 43वें स्थान पर और वस्त्रकार दो स्थान की उन्नति के साथ 48वें स्थान पर आ गयी हैं।
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्नेह राणा और तानिया भाटिया की वापसी
ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा की टीम इंडिया में वापसी हो गई है और उनका चयन बर्मिंघम जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में किया गया है। पांच साल बाद 2021 में टीम इंडिया में वापसी करने वाली स्नेह को श्रीलंका दौरे के लिए आराम दिया गया था। वहीं दल में अनुभव विकेटकीपर बल्लेबाज़ तानिया भाटिया को भी बुलाया गया है, जो कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष की जगह लेंगी।
ऋचा को तीन स्टैंडबाई खिलाड़ियों में रखा गया है, जहां उनके साथ पूनम यादव और सिमरन दिल बहादुर भी हैं। तानिया ने अपना आख़िरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच मार्च 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ विश्व कप फ़ाइनल खेला था। टीम में एक और विकेटकीपर बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया भी मौज़ूद हैं। श्रीलंका दौरे पर सिर्फ़ वनडे टीम में शामिल बल्लेबाज़ हरलीन देओल और तेज़ गेंदबाज़ मेघना सिंह को भी इस दल में जगह मिली है।
इस साल के शुरू में हुए वनडे विश्व कप में ऋचा मुख्य विकेटकीपर थीं। विश्व कप से पहले उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में 48.66 की औसत और 114.06 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए थे। हालांकि विश्व कप के दौरान उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह सात पारियों में केवल 81 रन ही बना सकीं। उनके ख़राब फ़ॉर्म का सिलसिला महिला टी20 चैलेंज और श्रीलंका सीरीज़ में भी जारी रहा। इसी दौरान विकेटकीपर की ज़िम्मेदारी यास्तिका को दे दी गई। वहीं अगर तानिया की बात करें तो उन्होंने 22 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 9.22 की औसत और 94.31 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
इस दल में मेघना सिंह, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकर तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी संभालेंगी, वहीं राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, स्नेह और दीप्ति शर्मा के कंधों पर स्पिन का भार होगा। हरलीन और कप्तान हरमनप्रीत भी ज़रूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाज़ी कर सकती हैं।
पहली बार महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया है, जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी। भारत को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबडोस के साथ ग्रुप ए में जगह मिली है और उनका पहला मैच 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ है। सभी मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में खेले जाएंगे।(वार्ता)