Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देवघर में पीएम मोदी, सावन से पहले शिव नगरी को 16,835 करोड़ की सौगात

हमें फॉलो करें देवघर में पीएम मोदी, सावन से पहले शिव नगरी को 16,835 करोड़ की सौगात
, मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (12:54 IST)
देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी सुरक्षा के बीच मंगलवार को यहां नवनिर्मित देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत कुल मिलाकर 16,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री देवघर में 11.5 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा भी करेंगे।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले देवघर में 401 करोड़ रुपए की लागत से 657 एकड़ भूमि में बने देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस हवाई अड्डे का शिलान्यास 25 मई, 2018 को किया था।
 
आज से ही इंडिगो विमानन कंपनी ने कोलकाता-देवघर हवाई सेवा भी प्रारंभ करने की घोषणा की है जिससे 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहे पवित्र श्रावण मास से ठीक पहले देवघर का पवित्र बाबा धाम पूरी दुनिया से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पवित्र श्रावण मास के शुरू होने से ठीक पहले पावन नगरी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा। 12 जुलाई को यहां हवाईअड्डे के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा। इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी, साथ ही झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
 
हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एम्स, देवघर के नवनिर्मित ऑपरेशन थियेटर, 250 बिस्तरों के इन पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) समेत अनेक अन्य सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री राज्य में हजारों करोड़ रुपये की विभिन्न सड़क, रेल, विद्युत, पर्यटन एवं देवघर मंदिर से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री हजारों करोड़ की जिन सड़कों और आधारभूत संरचनाओं का आज शिलान्यास करेंगे उनमें रांची में कचहरी चौक से पिस्का मोड़ तक रातू रोड ऐलीवेटेड कॉरीडोर भी शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री दस हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिनमें गोरहर-बरवाअड्डा (6 लेन), राजगंज-चास-पश्चिम बंगाल सीमा सड़क के चौड़ीकरण की योजना, हजारीबाग-पड़वा, मिर्जापुर-फरक्का सड़क योजना भी शामिल हैं।
 
प्रधानमंत्री गेल की जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन परियोजना के बोकारो-अंगुल कार्य का शिलान्यास करेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या में चलेंगे बुलडोजर, 200 दुकानों और भवनों को गिराने का नोटिस