IPL 2023 का पहला शतकधारी यह अंग्रेज, 13.25 करोड़ के कारण सही थी ट्रोलिंग

Webdunia
शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (13:05 IST)
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक टेस्ट भी टी-20 की तरह खेलने के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में इस सत्र का पहला शतक जड़ा जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ चार विकेट पर 228 रन का विराट स्कोर खड़ा किया।सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये में तो खरीद लिया था, वह पहले तीन मैचों में केवल 29 रन ही बना सके थे। लेकिन उन्होंने आखिरकार लय हासिल कर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 55 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 12 चौके और तीन छक्के जड़े थे।

ब्रुक ने पहले तीन ओवर में चार चौके और दो छक्के जड़कर आईपीएल में स्टाइल से आगमन किया जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने सत्र में सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की।ब्रुक ने 45 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 32 गेंद में 50 रन पर पहुंचे। लेग स्पिनर सूयश शर्मा ने अपनी ही गेंद पर उनके कैच करने का आसान मौका गंवा दिया था।ब्रुक जब 61 रन पर थे, तब उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट के फैसले को बदलवाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज के इसी ओवर में पांच चौके जड़े। ब्रुक ने अंतिम ओवर में उमेश यादव पर एक रन लेकर अपना सैकड़ा पूरा किया।

आईपीएल 2023 का पहला शतक  लगाने से पहले बुरे फॉर्म से जूझते हुए उनका सोशल मीडिया पर खासा मजाक उड़ा था। यहां तक कहा गया था कि मालकिन काव्या मारन को खिलाड़ियों को खरीदने का हुनर नहीं है। हालांकि शतक के बाद मजाक उड़ाने वालों को अपने शब्द वापस लेने पड़े और वही ट्रोलर्स हैरी ब्रूक की बढ़ाइयां करते हुए पाए गए।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती तीन मैचों में असफल होने के बाद चौथे मैच में विस्फोटक अर्द्धशतक जड़ने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कहा है कि 'जो होगा, सो होगा' की मानसिकता के साथ खेले, जो उनके लिये फायदेमंद रहा।

इस साल सनराइजर्स के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ब्रूक शुरुआती दो मैचों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 13 और तीन रन बना सके थे। तीसरे मैच में उन्हें पारी की शुरुआत करने के लिये भेजा गया लेकिन वहां भी वह 13 रन ही बना सके।

टेस्ट क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके ब्रूक को आईपीएल में खराब फॉर्म के लिये सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा रहा था, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध उन्होंने 55 गेंद पर 100 रन की शतकीय पारी खेलकर सभी आलोचकों को शांत कर दिया।

ब्रूक ने शुक्रवार को सनराइजर्स की 23 रन की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार मिलने के बाद कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपने ऊपर अत्यधिक दबाव ले रहा था। अगर आप सोशल मीडिया पर देखेंगे तो लोग आपको उल्टा-सीधा कह रहे हैं जिससे आप अपने ऊपर सवाल उठाने लगते हैं।"

उन्होंने कहा, "आज मैं 'जो होगा सो होगा' की सोच के साथ मैदान पर उतरा और सौभाग्य से चीजें मेरे हित में रहीं। (सोशल मीडिया पर) कई सारे भारतीय प्रशंसक हैं जो आज मेरी तारीफ करेंगे लेकिन कुछ दिन पहले वही मुझे गालियां दे रहे थे। मुझे खुशी है कि मैं उन्हें चुप करवा सका।"

ब्रूक की शतकीय पारी की मदद से सनराइजर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 229 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में केकेआर 205 रन ही बना सकी। सनराइजर्स ने चार मैच में चार मैच में दो जीत और दो हार के साथ चार अंक अर्जित कर लिये हैं। उसका अगला मुकाबला मंगलवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

बारबड़ोस का गुंडा हूं मैं, जैंटलमैन राहुल द्रविड़ ट्रॉफी लेकर दहाड़े, टीम ने उठाया (Video)

जीत के जश्न में विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का भांगड़ा हुआ वायरल

INDvsSA T20I WC Final मैच को रिकॉर्ड 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा

MP के मंत्री विश्वास सारंग पर चढ़ा T-20 वर्ल्डकप की जीत का खुमार, स्टंटबाजी वायरल

फूट फूटकर रोए हार्दिक पंड्या, कप्तानी पर ट्रोलिंग, तलाक की खबरें, जितना दर्द था सभी बाहर निकाला

अगला लेख
More