Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 2 March 2025
webdunia

ABD की इस सलाह से हर्षल पटेल ने सीखी कमाल की डेथ बॉलिंग (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें ABD की इस सलाह से हर्षल पटेल ने सीखी कमाल की डेथ बॉलिंग (वीडियो)
, शनिवार, 20 नवंबर 2021 (11:54 IST)
रांची:आईपीएल के दौरान एबी डिविलियर्स से मिली सलाह को याद करते हुए भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व साथी खिलाड़ी का उनके कैरियर पर बड़ा असर रहा है।हर्षल् ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के जरिये शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 25 रन देकर दो विकेट लिए।

भारत ने मैच सात विकेट से जीता और हर्षल मैन आफ द मैच रहे।इसी दिन दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर डिविलियर्स ने क्रिकेट के सारे प्रारूपों से संन्यास की घोषणा भी की।
 
हर्षल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ एबी का मेरे कैरियर पर बड़ा असर रहा है। मैं हमेशा उन्हें चुपचाप देखता आया हू । हाल ही में यूएई में मैने उनसे पूछा कि बड़े ओवरों में किफायती गेंदबाजी कैसे करूं। उन्होंने कहा कि जब बल्लेबाज अच्छी गेंद को भी पीटे तो भी बदलाव मत करो । अच्छी गेंदों को मारने के लिये बल्लेबाज को मजबूर करो क्योंकि वह सोचेगा कि आप दूसरी गेंद डालोगे लेकिन ऐसा होगा नहीं।’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल के दूसरे चरण में यह बात मेरे जेहन में रही और अब पूरे कैरियर में रहेगी।’’हर्षल ने आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक विकेट लिये। अमेरिकी ग्रीनकार्ड धारक हर्षल अपने बड़े भाई के कहने पर भारत में रूके थे।उन्होंने कहा ,‘‘ बचपन में मैं बहुत अधीर था लेकिन अपने अनुभवों, किताबों और कामयाब लोगों से सुनकर सीखा।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ संयम सबसे जरूरी है जो धीरे धीरे आता है। अगर बेहतरी के लिये कोई बदलाव करना है तो उसके लिये काफी सब्र से काम लेना होगा । मैने भी इसे धीरे धीरे ही सीखा है।’’
रांची में रहा शानदार डेब्यू मैच

आईपीएल 2021 के सबसे सफल गेंदबाज हर्षल पटेल को 2nd टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम की अगुवाई करने का मौका मिला। उनको तेज गेंदबाज और कमेंटेटर अजीत आगरकर ने कैप थमाई।

हर्षल पटेल को हालांकि अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्होंने भारतीय टीम को दो महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई।
 
टी-20 विश्वकप में भारत के खिलाफ आक्रमाक खेल दिखाने वाले डेरेल मिचेल को हर्षल पटेल ने 31 के स्कोर पर आउट कर पवैलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने जो विकेट लिया उस से न्यूजीलैंड का स्कोर 20-25 रन कम हो गया।
 
3 छक्के और 1 चौका लगा चुके ग्लेन फिलिप को उन्होंने 34 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया और यह सुनिश्चित किया कि भारत को बहुत बड़ा स्कोर का पीछा नहीं करना पड़े। अपने 4 ओवरों के स्पैल में हर्षल पटेल ने 2 विकेट लेने के अलावा सिर्फ 25 रन दिए।   
आईपीएल 2021 में पहली थी पर्पल कैप

इस आईपीएल 2021 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की खोज रहे पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में पदार्पण का मौका मिलना लगभग तय ही था। पहले मैच में मुंबई के खिलाफ उन्होंने किसी भी सीजने के पहले मैच में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। टूर्नामेंट अंत होते होते वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किसी भी गेंदबाज द्वारा आईपीएल में विकटों के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गए। उन्होंने 15 मैचों में 14 की औसत से 32 विकेट चटकाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुरु द्रविड़ के शिष्यों ने किया कमाल, कोच रहते जिताई यंगिस्तान को पहली टी-20 सीरीज