Hanuman Chalisa

हाशिम अमला ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

Webdunia
सोमवार, 29 मई 2017 (21:22 IST)
लंदन। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने  यहां वन-डे में 7000 रन पूरे करके एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने के भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्‍स में तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान 23वां रन लेते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7000 रन पूरे किए।
उन्होंने इसके लिए केवल 150 पारियां खेलीं जबकि कोहली ने 161 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने इससे पहले कोहली का सबसे तेज 6000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। यही नहीं सबसे कम पारियों में 2000, 3000, 4000, 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अमला के ही नाम पर दर्ज है। 
 
सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में अमला और कोहली के बाद एबी डि'विलियर्स  (166), सौरव गांगुली (174), ब्रायन लारा (183), डेसमंड हेन्स (187), जाक कैलिस (188) और सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल व महेंद्रसिंह धोनी (तीनों 189 पारियां) का नंबर आता है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख