टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में कैच ड्रॉप करने वाले हसन अली को नहीं आयी थी 2 दिन तक नींद, 500 कैच पकड़े थे नेट्स में

Webdunia
बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (16:41 IST)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि टी-20 विश्वकप 2021 के सेमीफाइनल में मैथ्यू वेड का कैच टपकाने के बाद वह 2 रात तक नहीं सो पाए थे।

क्रिकेट पाकिस्तान को दिए गए इंटरव्यू में हसन अली ने यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि"वह वाक्या मैं कभी नहीं भूल सकता। वह ऐसे वक्त पर हुआ जब टीम जीत रही थी लेकिन उसके बाद खेल की सूरत ही बदल गई।"

हसन अली ने आगे कहा "इस बात को मैंने अभी तक छुपाया लेकिन आज मैं यह कहना चाहता हूं कि सेमीफाइनल के 2 दिन तक मैं सो नहीं पाया था"। हसन अली ने कहा "मेरी पत्नी इसे लेकर काफी परेशान थी। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम 2 दिन से एक मिनट के लिए भी नहीं सोए हो।" इसके बाद उनको बांग्लादेश दौरे के लिए जाना था। इस बात से भी उनकी पत्नी खासा चिंतित थी।

बांग्लादेश दौरे के लिए फ्लाइट पकड़ने पर हसन अली लगातार खुद को समझा रहे थे कि इस वाक्ये से आगे बढ़ना होगा। बांग्लादेश पहुंचने के बाद उन्होंने नेट प्रैक्टिस में 2-3 दिन में 500 कैच पकड़े ताकि फिर यह भयानक अनुभव ना देखने को मिले। इसके अलावा उन्होंने अपनी नो बॉल कम करने पर भी काम किया।

उन्होंने कहा था, ‘‘यह दौर मुझे मजबूत बनाएगा। सभी संदेशों, ट्वीट, पोस्ट, फोन और दुआओं के लिए धन्यवाद- इनकी जरूरत है।’’

कैच से फिसल गया था मैच

हसन ने दुबई में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल के आखिरी लम्हों (19वें ओवर) में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर डीप मिडविकेट पर मैथ्यू वेड का कैच टपकाया और उनकी यह गलती महंगी साबित हुई जब आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को पांच विकेट की जीत के साथ फाइनल में जगह दिला दी। हसन अली गेंदबाजी में भी खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पैल में 44 रन दिए।

ALSO READ: पाक दौरे पर जाने से डर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, इस कंगारू गेंदबाज ने दिया यह बयान

इसके साथ ही टूर्नामेंट में पाकिस्तान के शानदार अभियान का अंत भी हो गया। बाबर आजम की टीम ने ग्रुप चरण में लगातार पांच मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।सेमीफाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैड को फाइनल में पटखनी देकर टी-20 विश्वकप भी अपने नाम किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख