दो साल में अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीख लिया है : संजू सैमसन

Webdunia
बुधवार, 6 मई 2020 (15:56 IST)
नई दिल्ली। भारत के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा है कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के शांत स्वभाव से सीखने के साथ उन्होंने अपनी गलतियों को स्वीकार करना भी सीख लिया है। केरल के इस युवा क्रिकेटर की राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर सरीखे दिग्गजों ने तारीफ की है लेकिन पिछले पांच साल में वह सिर्फ चार टी20 मैच ही खेल सके। 
 
उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के एक पाडकास्ट में कहा, ‘मैं अपनी ताकत पर फोकस करना और गलतियों से सबक लेना सीख लिया है। मैं टीम के लिए योगदान देने की कोशिश करता हूं। इसके साथ ही बल्लेबाजी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की तरह अपने जज्बात पर काबू रखने की कोशिश करता हूं।’ 
 
हाल ही में भारत की टी20 टीम में वापसी करने वाले सैमसन ने कहा, ‘दोबारा भारतीय टीम का हिस्सा बनकर अच्छा लगा। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक जिसमें विराट भाई और रोहित भाई जैसे खिलाड़ी हैं, इस टीम का हिस्सा होना शानदार अनुभव है।’ 
 
धोनी उनके आदर्श हैं लेकिन रॉयल्स के अपने साथी जोस बटलर की बल्लेबाजी भी उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा, ‘मैं जोस को खास तौर पर देखता हूं क्योंकि वह भी विकेटकीपर बल्लेबाज है। वह हमेशा अपने खेल पर काम करता रहता है और कभी खाली नहीं बैठता।’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख