हैजलवुड की जगह ओ कीफे ऑस्ट्रेलियाई टीम में

Webdunia
बुधवार, 30 अगस्त 2017 (23:50 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए चोटिल तेज गेंदबाज हैजलवुड की जगह स्पिनर स्टीव ओ कीफे को टीम में शामिल किया है।

हैजलवुड को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद रीहैब के लिए स्वदेश भेजा जाएगा। उन्हें बगल की मांशपेशियों में खिंचाव हो गया था जिसके बाद वे दूसरे टेस्ट और भारत के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। 
               
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए हैजलवुड के स्थान पर तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को टीम में शामिल किया है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ओ कीफे को शामिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष भारत के टेस्ट दौरे में लेफ्ट आर्म स्पिनर ओ कीफे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 विकेट लिए थे, जिसमें पुणे में हुए पहले टेस्ट में लिए गए 12 विकेट भी शामिल हैं।      
               
32 वर्षीय ओ कीफे पर इसी अप्रैल में शराब के नशे में एक महिला क्रिकेटर के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद उन पर भारी जुर्माना लगाया गया था।

मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने बुधवार को एक बयान में कहा, दूसरे टेस्ट के लिए टीम में तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड मौजूद हैं और हम तेज गेंदबाजी को लेकर चिंतित नहीं हैं। बांग्लादेश के धीमें विकेटों को ध्यान में रखते हुए हमने स्पिनर को चुनने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट चार दिन के अंदर हार कर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख