गिल के तूफानी फॉर्म पर Starc का डर, बॉलर नहीं, पिच की मारी है सीरीज

WD Sports Desk
शनिवार, 12 जुलाई 2025 (10:09 IST)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बॉलर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में पिचों के हालात और शुभमन गिल (Shubman Gill) की ताबड़तोड़ फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है। स्टार्क ने कहा कि वो ऐसी बिलकुल सपाट पिचों पर गिल जैसे फॉर्म वाले प्लेयर को गेंदबाज़ी नहीं करना चाहेंगे।
 
गिल ने बतौर नए कप्तान सिर्फ दो टेस्ट में ही क़रीब 600 रन ठोक डाले हैं, जिसमें दो सेंचुरी और एक डबल सेंचुरी शामिल है। पांच मैचों की सीरीज़ इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है।
 
स्टार्क ने 'विलियम टॉक पॉडकास्ट' पर कहा:
"मैं इंग्लैंड में उसे (गिल को) गेंदबाजी नहीं करूंगा। मैंने वहां के मैच ज्यादा नहीं देखे हैं लेकिन मैंने स्कोरकार्ड देखा है।"
 
उन्होंने आगे बताया,
"कुछ प्लेयर तो रात-रात भर जाग रहे थे (क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में मैच देर रात आते हैं)। खासकर मार्नस (लाबुशेन), एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ कॉफी मशीन के पास बैठकर मैच देख रहे थे। मैंने सिर्फ स्कोर देखे। इंग्लैंड में ऐसी पिचें बॉलर्स के लिए बहुत ही टफ हैं।"
 
स्टार्क ने कहा,
"जो रिपोर्ट्स मैंने पढ़ीं, उनके हिसाब से ये पिचें सबकॉन्टिनेंट जैसी लग रही थीं। यकीन करना मुश्किल है, लेकिन इन पर बॉलिंग करना बेहद मुश्किल था।"


 
अब बात गिल की, तो कप्तानी का जिम्मा लेते ही गिल ने बल्ले से जवाब दे दिया!
बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने 269 और 161 की दो धमाकेदार पारियां खेलीं और इंडिया को बड़ी जीत दिलाने में लीड रोल निभाया। इससे पहले लीड्स टेस्ट की ओपनिंग इनिंग में भी उन्होंने शतक ठोका था।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख