ICC Annual Meet में भारत और पाकिस्तान के एक ग्रुप में ना होने पर लग सकती है मुहर
ICC Annual Meet में विश्व प्रतियोगिता में IND-PAK क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा होने की संभावना
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के वार्षिक सम्मेलन के दौरान खेल की संचालन संस्था की प्रतियोगिताओं में भारत-पाक क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा होने की संभावना है जो 17 से 20 जुलाई तक सिंगापुर में होगी।दोनों देश केवल उन्हीं प्रतियोगिताओं में ही एक-दूसरे के साथ खेलते हैं जिसमें कई टीमें खेलती हैं।
लेकिन हाल में हुए सैन्य संघर्ष ने आईसीसी प्रतियोगिताओं में दोनों के बीच मुकाबले के भविष्य को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं जिसकी शुरूआत अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप से होगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने PTI (भाषा) को बताया, यह मुद्दा वार्षिक सम्मेलन में चर्चा के लिए आना तय है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के आईसीसी नॉकआउट में नहीं खेलने की संभावना कम है, लेकिन उन्हें एक ही ग्रुप में नहीं रखना आईसीसी प्रतियोगिताओं में आम बात रही है और इसकी ही संभावना है।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पुरुष एशिया कप और महिला एमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने का फैसले की जारी अटकलों को सिरे से खारिज किया था।गौरतलब है कि भारत सितंबर में टी20 पुरुष एशिया कप की मेजबानी करेगा जबकि श्रीलंका को महिला एमर्जिंग टीम एशिया कप आवंटित किया गया था।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा “ एशिया कप और महिला एमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग नहीं लेने की खबरें विशुद्ध रुप से काल्पनिक और निराधार हैं। अभी तक बीसीसीआई ने एसीसी की आगामी प्रतियोगिताओं के बारे में कोई चर्चा या कोई कदम नहीं उठाया है, एसीसी को कुछ भी लिखना तो दूर की बात है।”
सैकिया ने कहा “ हमारी प्राथमिकता फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला है। एशिया कप या एसीसी की किसी अन्य प्रतियोगिता से जुड़ा मुद्दा किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है इसलिए इस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलें और काल्पनिक है।”
उन्होने कहा कि बीसीसीआई जब भी एसीसी की किसी प्रतियोगिता पर कोई चर्चा करेगा और कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा तो मीडिया के माध्यम से इसकी घोषणा की जाएगी।