ICC ने ट्वीट किया प्रधानमंत्री मोदी और आसाराम का वीडियो, मांगी माफी

Webdunia
बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (21:47 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को अपने आधिकारिक हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित पोस्ट को लेकर माफी मांगी और इस संबंध में जांच शुरू कर दी। आईसीसी ने बाद में यह पोस्ट हटा दी थी, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट कई बार शेयर किए गए।

आईसीसी ने बाद में ट्वीट किया कि 'आईसीसी को आज अपने ट्विटर हैंडल पर क्रिकेट से इतर किए गए ट्वीट को लेकर खेद है। बहुत कम समय तक रहने वाले इस ट्वीट से जिस किसी की भी भावनाएं आहत हुईं, हम उनसे तहेदिल से माफी मांगते हैं.’
उन्होंने कहा कि यह कैसे हुआ इस पर हमने जांच शुरू कर दी है। यह ट्वीट बुधवार सुबह किया गया था जो मोदी और स्वयंभू बाबा आसाराम से जुड़ा था। जोधपुर की एक अदालत ने 2013 में एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने के जुर्म आसाराम को ताउम्र कैद की सजा सुनाई। जैसे ही यह ट्वीट सामने आया, कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि आईसीसी अकाउंट को कौन संचालित कर रहा है। 

इस प्रकरण से भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी खफा था। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आईसीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट की गई। हम इस मसले को आईसीसी के संज्ञान में लेकर आए। (भाषा)

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया