चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : इंग्लैंड की जीत से बांग्लादेश सेमीफाइनल में

Webdunia
शनिवार, 10 जून 2017 (19:19 IST)
बर्मिंघम। बेन स्टोक्स (नाबाद 102) और उनकी कप्तान इयोन मोर्गन (87) के साथ 159 रन की जबर्दस्त साझेदारी की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 40 रन से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया और उसकी जीत से बांग्लादेश ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली।
 
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना था, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने मजबूत आधार मिलने के बावजूद बड़े स्कोर का मौका गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 277 रन बनाए। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 40.2 ओवर में 4 विकेट पर 240 रन बनाए थे कि फिर बारिश आने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया और इंग्लैंड  ने अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली।
        
मोर्गन और स्टोक्स ने इंग्लैंड को 3 विकेट पर 35 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और चौथे विकेट के लिए 159 रन की बेहतरीन साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत की राह पर डाल दिया। मोर्गन ने 81 गेंदों पर 87 रन में आठ चौके और 5 छक्के उड़ाए। स्टोक्स ने 109 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन ठोके।
 
इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। मोर्गन के रन आउट होने के बाद स्टोक्स ने जोस बटलर (नाबाद 29) के साथ पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 46 रन जोड़े। इंग्लैंड के यह मैच जीतते ही बांग्लादेशी टीम, उसके प्रशंसकों और पूरे बांग्लादेश में जश्न का माहौल छा गया, क्योंकि उनकी टीम ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस ग्रुप से विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी दो मजबूत टीमें बाहर हो गईं।

इससे पहले ट्रेविस हैड (नाबाद 71), ओपनर आरोन फिंच (68) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (56) के अर्द्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 277 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया लेकिन टीम इसका बचाव नहीं कर सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ऑस्ट्रेलिया एक समय 28वें ओवर तक 2 विकेट पर 161 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में था, लेकिन तेज गेंदबाज मार्क वुड और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने कंगारूओं फिर ब्रेक लगा दिया जिससे टीम 300 तक नहीं पहुंच सकी। वुड ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 33 रन पर चार विकेट लिए जबकि राशिद ने 10 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी में 41 रन देकर चार विकेट झटके।
       
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति के बाद फिर बराबर विकेट गंवाती चली गई, लेकिन पांचवें नंबर के बल्लेबाज ट्रेविस हैड ने टिककर खेलते हुए अर्द्धशतक बनाया और ऑस्ट्रेलिया को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। हैड ने 64 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। फिंच ने 64 गेंदों पर 68 रन में आठ चौके लगाए। स्मिथ ने 75 गेंदों पर 56 रन में पांच चौके लगाए। ओपनर डेविड वॉर्नर ने 21, ग्लेन मैक्सवेल ने 20 और  मोएसिस हेनरिक्स ने 17 रन का योगदान दिया। फिंच ने अपना 16वां वनडे अर्द्धशतक और स्मिथ ने अपना 17वां अर्द्धशतक बनाया। हैड के खाते से छठा अर्द्धशतक निकला जो टीम के लिए काफी बेशकीमती रहा। 
 
फिंच और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 15.3 ओवर में 96 रन की साझेदारी की। फिंच ने इससे पहले वॉर्नर के साथ ओपनिंग साझेदारी में 7.2 ओवर में 40 रन जोड़े। मैक्सवेल और हैड ने पांचवें विकेट के लिए 10.2 ओवर में 58 रन बटोरे। हैड ने आखिरी विकेट के लिए जोश हैजलवुड के साथ 3.2 ओवर में अविजित 23 रन जोड़े जिसमें हैजलवुड का योगदान मात्र नाबाद एक रन था।
 
वुड ने वॉर्नर, स्मिथ, मैक्सवेल और एडम जंपा (0) के विकेट झटके जबकि राशिद ने हेनरिक्स, मैथ्यू वेड (2), मिशेल स्टार्क (0) और पैट कमिंस (4) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। राशिद ने वेड और कमिंस के कैच तो अपनी ही गेंदों पर लपके। फिंच को बेन स्टोक्स ने आउट किया। स्टोक्स ने 61 रन पर एक विकेट लिया जबकि जेक बॉल ने नौ ओवर में 61 रन दिए। लियाम प्लेंकेट ने आठ ओवर में 49 रन और मोइन अली ने पांच ओवर में 24 रन दिए। आस्ट्रेलिया के स्कोर में 17 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख