चैंपियंस ट्रॉफी : न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए कड़ी चुनौती

Webdunia
सोमवार, 5 जून 2017 (23:43 IST)
कार्डिफ। पहले मैच में आसान जीत के बाद खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में न्यूजीलैंड से खेलेगी तो उसके सामने चुनौती अधिक कठिन होगी।
 
दोनों टीमों के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा है। इंग्लैंड अगर जीत जाता है तो लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल का दावा पुख्ता हो जाएगा जबकि न्यूजीलैंड की नजरें पूरे दो अंक हासिल करने पर होगी। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका पहला मैच बेनतीजा रहा जिससे उसे एक अंक से ही संतोष करना पड़ा।
 
इंग्लैंड ने पहले मैच में 306 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को हराया था। उसमें जो रूट ने 10वां शतक जमाया जबकि एलेक्स हेल्स पांच रन से शतक से चूक गए। कप्तान इयोन मोर्गन ने 61 गेंद में नाबाद 75 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जैसन राय हालांकि पिछली छह वनडे पारियों में 20 से अधिक का स्कोर नहीं बना सके। मेजबान टीम को तेज गेंदबाज हरफनमौला क्रिस वोक्स की कमी खलेगी जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं। स्टीवन फिन ने टीम में उनकी जगह ली है।
 
मोर्गन लेग स्पिनर आदिल रशीद को भी विविधता के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके इस मुकाबले को रोचक बना दिया है। केन विलियमसन ने उस मैच में मोर्चे से अगुवाई करते हुए नौवां वनडे शतक जमाया। ल्यूक रोंची भी फार्म में दिखे जबकि मार्टिन गुप्टिल ने उम्दा प्रदर्शन किया।

जीत के लिए 33 ओवर में 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिए थे जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। टिम साउदी, एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट की तेज तिकड़ी फार्म में है और मंगलवार को उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।
 
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने आईसीसी के लिए एक कालम में लिखा, यह मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है। पहले मैच के बेनतीजा रहने से हालात पेचीदा हो गए हैं। मुझे लगता है कि यह मैच भी काफी करीबी होगा। 
 
टीमें इस प्रकार हैं- 
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), कोरे एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, कोलिन डि ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, टाम लाथम, मिशेल मैक्लीनागन, एडम मिल्ने, जेम्स नीशाम, जीतन पटेल, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी, रोस टेलर। 
 
इंग्लैंड : ईयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जानी बेयरस्टा, जैक बाल, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जासन राय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टीवन फिन। 
मैच का समय : दोपहर तीन बजे से। 
(भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख