कोहली को आईसीसी ने नहीं समझा टेस्ट के काबिल, टीम से बाहर

Webdunia
साल 2016 में विराट कोहली का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। क्रिकेट की दुनिया में कोहली इस साल भी बेहतरीन सितारा बने रहे। उनकी बल्लेबाजी का नजारा लेने दुनिया के हर कोने से आए परंतु आईसीसी ने कोहली को नहीं समझा अपनी टेस्ट टीम के काबिल। जी हां, आईसीसी ने कोहली को इसकी टेस्ट टीम के इलेवन खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया है। 

 
आईसीसी ने वनडे टीम का कप्तान कोहली को चुना परंतु इस साल भी टेस्ट में 75 की औसत से रन बनाने वाले कोहली को टेस्ट टीम से रखा दूर। हर फैसला क्रिकेट प्रेमियों के गले नहीं उतर रहा है। 
 
आईसीसी का यह निर्णय सितंबर महीने तक के प्रदर्शन के आधार पर हैं जबकि कोहली ने सितंबर के बाद ही बल्ले से कमाल दिखाया। यही वजह है कि उन्हें टेस्ट टीम में नहीं लिया गया। आईसीसी का निर्णय सितंबर 2015 से लेकर सितंबर 2016 के दौरान किए गए प्रदर्शन पर आधारित है। इस समय कोहली 8 टेस्ट मैचों में सिर्फ 451 रन ही बना पाए थे। इस तरह नियम से बंधी आईसीसी उन्हें टीम में नहीं ले सकी। 
 
कोहली टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। इस स्थान पर इंग्लैंड के रूट को चुना गया है। रूट का प्रदर्शन सितंबर 2015 और सितंबर 2016 के बीच अच्छा रहा है। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 1000 से अधिक रन बनाए हैं। उनका प्रदर्शन कोहली से इस दौरान बेहतर रहा हालांकि इसके बाद कोहली ने जमकर रन उगले परंतु फिर भी आईसीसी उन्हें टीम में जगह नहीं दे पाई।  
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख