एक साल के बैन के बाद मैदान पर दिखेगा वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर

Webdunia
शनिवार, 16 जनवरी 2021 (23:00 IST)
ढाका:बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय घरेलू श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
 
टीम की कप्तानी तमीम इकबाल के हाथों में होगी, और इसमें शाकिब अल हसन भी शामिल हैं, जो कि करीब एक साल के प्रतिबंध के बाद बांग्लादेश के लिए अपने पहले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं । गौरतलब है कि आईसीसी द्वारा उन्हें 2019 के अंत तक एक भ्रष्टाचार की पेशकश होने की जानकारी देने में विफल रहने के लिए प्रतिबंधित किया गया था।
 
33 वर्षीय शाकिब ने पिछले साल के अंत तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में सफलतापूर्वक वापसी की और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की अनुपस्थिति में बीसीबी द्वारा आयोजित घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लिया।टीम में नए खिलाड़ी शोर्युल इस्लाम और हसन महमूद के साथ-साथ मेंहदी हसन भी शामिल हैं।
 
मीरपुर में शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम 20 और 22 जनवरी को पहले दो मैच आयोजित होंगे। जबकि तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच 25 जनवरी को जतुर अहमद चौधरी स्टेडियम, छत्रोग्राम में होगा।
 
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की यह सीरीज आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेट सुपर लीग का भी एक हिस्सा है।इसके बाद दोनों ही टीमें 3 फरवरी से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए छत्रोग्राम में रहेंगी। इसके बाद टीमें मीरपुर में रुकेंगा जहां 11 फरवरी से दूसरा टेस्ट खेला जाने वाला है।
 
बांग्लादेश एकदिवसीय टीम: तमीम इकबाल (सी), शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन शंटो, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, महमदुल्लाह, अफान हुसैन, सौम्या सरकार, तस्कीन अहमद, रूबेल हुसैन, तईजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेंहदी हसन, हसन महमूद, शोर्युल इस्लाम।
(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख