भारत को 4-1 से जीतनी होगी एकदिवसीय श्रृंखला

Webdunia
गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (19:17 IST)
दुबई। दुनिया की चौथे नंबर की भारतीय टीम को अगर आईसीसी टीम रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार करना है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला कम से कम 4-1 के अंतर से जीतनी होगी। भारत (110) फिलहाल न्यूजीलैंड (113) अंक से 3 अंक पीछे है और अगर उसे तीसरे स्थान पर काबिज होना है तो आगामी श्रृंखला 4-1 या इससे बेहतर अंतर से जीतनी होगी।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट श्रृंखला की शुरुआत दोनों टीमों में शीर्ष गेंदबाज के रूप में करेंगे जबकि भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
 
अन्य टीमों में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-5 से वाइटवॉश के बाद शीर्ष पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने अहम अंक गंवाए हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में अंतिम मैच में 31 रन की शिकस्त के दौरान 173 रन की पारी सहित श्रृंखला में कुल 386 रन बनाने वाले वार्नर 9 स्थान के फायदे से पहली बार शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका की टीम क्लीन स्वीप की बदौलत न्यूजीलैंड और भारत को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और शीर्ष पर मौजूद विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (118) से सिर्फ 2 अंक पीछे है। दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला की शुरुआत 110 अंक से की थी और उसके 6 अंक के फायदे से 116 अंक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के 124 से 118 अंक ही रह गए हैं। 
 
नवीनतम रैंकिग में बाएं हाथ के बल्लेबाजों क्विंटन डिकॉक और रिली रोसेयू को बड़ा फायदा हुआ है। सेंचुरियन में पहले वनडे में 113 गेंद में 178 रन की पारी सहित श्रृंखला में कुल 300 रन बनाने वाले डिकाक 5 स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रृंखला में 311 रन बनाने वाले रोसेयू 30 स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 32वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में 3-0 की जीत के दौरान लगातार 3 शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के बाबर आजम करियर की सर्वश्रेष्ठ 15वीं रैंकिंग पर हैं। श्रृंखला में 120, 123 और 117 रन की पारी खेलने वाले बाबर ने 57 स्थान की छलांग लगाते हुए पहली बार शीर्ष 20 में जगह बनाई है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित

अगला लेख