Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC की टीम पहुंची पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों का लिया जायजा

हमें फॉलो करें ICC की टीम पहुंची पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों का लिया जायजा

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (15:26 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पाकिस्तान पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लिया।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार सुबह पांच सदस्यीय टीम ने कराची में नेशनल बैंक स्टेडियम का विस्तृत निरीक्षण किया। प्रतिनिधिमंडल ने आयोजन स्थल पर चल रहे निर्माण और नवीनीकरण कार्य का आकलन किया। इस दौरान पीसीबी अधिकारियों और निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रतिनिधिमंडल को परियोजनाओं की प्रगति और समयसीमा से अवगत कराया।

आईसीसी प्रतिनिधिमंडल ने निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत का दौरा किया और विभिन्न खंडों का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया सेंटर सहित स्टेडियम की मुख्य इमारत की सुविधाओं का मूल्यांकन किया। प्रतिनिधिमंडल ने कॉन्फ्रेंस हॉल की सुविधाओं का जायजा लिया और दीवारों पर प्रदर्शित अभिलेखों की जांच की और तस्वीरें खींचीं।

इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी इमारत के ड्रेसिंग रूम, चेयरमैन बॉक्स और पीसीबी गैलरी का निरीक्षण किया और तस्वीरें लीं।आईसीसी प्रतिनिधिमंडल का चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के जायजा लेने का यह चौथा दौरा है।उल्लेखनीय है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह 19 फरवरी को नेशनल बैंक स्टेडियम में होगा। पहला मैच उसी दिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। स्टेडियम टूर्नामेंट में तीन मैच खेले जाने है।
ALSO READ: चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है पाकिस्तान से, यह है वजह (Video)

ऐसी खबरें थी कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की जगह संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा सकता है क्योंकि पाक के स्टेडियमों की हालत जीर्णशीर्ण है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली ने खत्म किया युवराज सिंह का करियर! उथप्पा ने किया बड़ा खुलासा