अल जजीरा ने कहा इन 2 सीरीज में हुई मैच फिक्सिंग, ICC ने खारिज किया दावा

Webdunia
सोमवार, 17 मई 2021 (19:38 IST)
दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अल जजीरा चैनल के 2018 में रांची में 2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई में 2016 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच पर लगाए गए फिक्सिंग के आरोपों को खारिज कर दिया है। आईसीसी ने कहा है कि मैच फिक्सिंग के दावे को साबित करने के लिए पेश किए गए सबूत विश्वसनीय और पर्याप्त नहीं हैं।
 
आईसीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा, “ चैनल के कार्यक्रम में दिखाई गई बात असामान्य थी। आईसीसी के चार स्वतंत्र निदेशकों और क्रिकेट विशेषज्ञों ने इन दावों का विश्लेषण किया और पाया कि कार्यक्रम में दिखाए गए निष्कर्ष पूरी तरह से अनुमानित थे। ऐसे में मैच को फिक्स करना असंभव था। इसका कोई पर्याप्त सबूत नहीं मिला। ”
 
आईसीसी के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, “ हम क्रिकेट के अंदर मौजूदा भ्रष्ट गतिविधियों के बारे में जानकारी देने का स्वागत करते हैं। क्रिकेट के खेल में इस तरह के आचरण की कोई जगह नहीं है, लेकिन हमें यह भी साबित करना होता है कि जिनके खिलाफ आरोप लगाए हैं, उनके खिलाफ सबूत भी पर्याप्त हों। इस कार्यक्रम में किए गए दावे असंभव हैं अौर इसकी विश्वसनीयता भी नहीं है। चारों स्वतंत्र निदेशक ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। ”
 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में अल-जजीरा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में दावा किया था कि टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग हुई है और इसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल थे, हालांकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसे सिरे से नकार दिया था। सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों पर भी स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगाए गए थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों को पूरी तरह गलत करार दिया था और अब आईसीसी के फैसले से भी यह बात साफ हो गई है।

हाल ही में एक अलग कारण से सुर्खियों में आया है। गाजा पट्टी में अल जजीरा, असोसिएट प्रेस और कुछ और शीर्ष अंतरराष्ट्रीय समाचार चैनल के दफ्तरों परे इजरायल ने एयर स्ट्राइक की थी। इस एयर स्ट्राइक में अल जजीरा का ऑफिस ध्वस्त हो गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था।(वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख