Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूयॉर्क में पाकिस्तान टीम के नखरे शुरू, होटल से खुश नहीं, ICC ने लिया एक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूयॉर्क में पाकिस्तान टीम के नखरे शुरू, होटल से खुश नहीं, ICC ने लिया एक्शन

WD Sports Desk

, गुरुवार, 6 जून 2024 (16:26 IST)
आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की शिकायत के बाद पाकिस्तान टीम का न्यूयॉर्क में होटल बदल दिया है। पीसीबी ने शिकायत की थी कि टी20 विश्व कप के दौरान होटल से स्टेडियम जाने में 90 मिनट का समय लगता है।पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि अध्यक्ष मोहसिन नकवी के दखल के बाद पाकिस्तान टीम को दूसरे होटल में भेज दिया गया जो मैदान से सिर्फ पांच मिनट की दूरी पर है।

पाकिस्तान को रविवार को न्यूयॉर्क में भारत से खेलना है और 11 जून को कनाडा से सामना होगा।भारतीय टीम को तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में खेलने हैं और उसका टीम होटल मैदान से दस मिनट की दूरी पर है। भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच जीत लिया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 77 रन पर आउट हुई श्रीलंकाई टीम होटल से स्टेडियम की दूरी को लेकर पहले ही चिंता जता चुकी है।

दूसरी ओर विश्व कप में पहली बार खेल रही कनाडा टीम को ग्रुप ए के पहले मैच में डलास में अमेरिका ने हराया।कनाडा ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मैच दस विकेट से जीता था। कप्तान नवनीत धालीवाल के रूप में कनाडा के पास शीर्ष क्रम का अनुभवी बल्लेबाज है जो 2019 की टीम में भी था। अमेरिका के खिलाफ भी कनाडा ने 194 रन बनाये थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20I World Cup में ऋषभ पंत ने ली विराट कोहली की नंबर 3 की जगह, कुर्बान हुआ यह बल्लेबाज