Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईसीसी अंडर-19 विश्वकप : अली के कमाल से पाकिस्तान सेमीफाइनल में

हमें फॉलो करें आईसीसी अंडर-19 विश्वकप : अली के कमाल से पाकिस्तान सेमीफाइनल में
, बुधवार, 24 जनवरी 2018 (19:12 IST)
क्राइस्टचर्च। अली जरियाब के लगातार दूसरे अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर बुधवार को आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।


दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने एक समय 111 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद अली के नाबाद 74 रन से 47.5 ओवर में सात विकेट पर 190 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। अली ने 111 गेंदों में पांच चौके लगाए और टीम को सेमीफाइनल में जगह दिला दी।

पाकिस्तान ने हालांकि आसान लक्ष्य के बावजूद धीमी शुरुआत की और 15.1 ओवर में 63 रन पर ही अपने ओपनिंग क्रम को गंवा दिया। अली ने हालांकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अंत तक छोर संभाले रखा और रन बटोरे जो उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है।

दूसरे छोर से हालांकि अली को खास मदद नहीं मिली और सातवें नंबर पर उतरे साद खान की 26 रन की पारी दूसरी बड़ी पारी रही। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ऑफ स्पिनर जेसन निमांद ने 31 रन पर दो विकेट निकाले। अली को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया और उसके तेज़ गेंदबाज़ शहीन अफरीदी ने 10 ओवरों में ओपनरों को हटाते हुए दो विकेट निकाले जबकि मोहम्मद मूसा ने 29 रन पर तीन विकेट लिए। अफ्रीकी टीम की तरफ से मध्यक्रम के वांदिले माकवेतू 60 रन पर सबसे बड़े स्कोरर रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोजर फेडरर 14वीं बार 'ऑस्ट्रेलियन ओपन' के सेमीफाइनल में