भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 25 जनवरी 2025 (20:51 IST)
गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद तिलक वर्मा (नाबाद 72) की अर्द्धशतकीय और रवि बिश्नोई की (नाबाद 9) रनों की साहसिक पारियों की बदौलत भारत ने शनिवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। इसी के साथ भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
 
इंग्लैंड के 165 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 19 रन पर अपने दो विकेट गवां दिए। अभिषेक शर्मा (12) और संजू सैमसन (5) रन बनाकर आउट हुए। तीसरे विकेट के रूप में बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। छठे ओवर में ब्राइडन कार्स ने सूर्यकुमार यादव (12) को आउटकर भारत को तीसरा झटका दिया।

इसके बाद ध्रुव जुरेल (4), हार्दिक पंड्या (7) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे संकट के समय वॉशिंगटन सुंदर ने तिलक वर्मा के साथ पारी को संभाला। ब्राइडन कार्स ने वॉशिंगटन सुंदर (26) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अक्षर पटेल (2) और अर्शदीप सिंह (6) रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रवि बिश्नोई ने तिलक वर्मा का बखूबी साथ निभाया। तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के लगाते हुए (नाबाद 72) रनों की पारी खेली।  रवि बिश्नोई पांच गेंदों में (9 ) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 19.2 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन बनाकर मुकाबला दो विकेट से जीत लिया।
इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स ने तीन विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल रशीद, जेमी ओवर्टन और लियम लिविंगस्टन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
 
इससे पहले आज यहां जॉस बटलर ( 45), ब्राइडन कार्स (31) और जेमी स्मिथ (22) की आतिशी बल्लेबाजी के दम इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य था। भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दोनों सलामी बल्लेबाजों फिल सॉल्ट (4) और बेन डकेट (3) के विकेट 26 के स्कोर पर गवां दिए।

उसके बाद कप्तान जॉस बटलर और हैरी ब्रूक ने पारी को संभालने का प्रयास किया। सातवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रूक (13) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। 10वें ओवर में अक्षर पटेल ने तेजी के साथ रन बना रहे जॉस बटलर को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया। जॉस बटलर ने 30 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए (45) रन बनाए।

लियम लिविंगस्टन (13), जेमी स्मिथ (22) और आदिल रशीद (10) रन बनाकर आउट हुए। ब्राइडन कार्स ने 17 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर (12) और मार्क वुड (5) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 165 का स्कोर बनाया। भारत की ओर से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख