Team India विदेशी जमीन पर सीरीज में +3 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (00:15 IST)
हैमिल्टन। टीम इंडिया दुनिया की ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने विदेशी जमीन पर किसी द्विपक्षीय सीरीज में लगातार 3 मैच जीते हों। भारतीय टीम ने यह कमाल न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में तीसरा मैच 'सुपर ओवर' में जीतने के साथ किया। यह पहला मौका है, जब टीम ने न्यूजीलैंड की जमीन पर सीरीज जीती है।
ALSO READ: India vs New Zealand 3rd T20 : रोहित शर्मा क्यों टीम इंडिया के लिए खास हैं?
हैमिल्टन में तीसरे टी-20 मैच को जीतने के साथ ही भारत ने अपना पुराना हिसाब भी चुकता कर डाला। यहां पर 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र मैच खेला गया था जिसे न्यूजीलैंड ने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी।
 
भारतीय टीम का टी-20 में प्रदर्शन पूरे शबाब पर है। उसने पिछले अपने सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है। इस दौरे के 5 मैच टी-20 मैचों के पहले 2 मैच भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते थे। पहले मैच में उसने मेजबान टीम को 6 विकेट से और दूसरे मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, जबकि तीसरे मैच का फैसला सुपर ओवर में जाकर हुआ।
ALSO READ: श्रेयस अय्यर ने छक्का मारकर टीम इंडिया को जिताया मैच
भारत ने टॉस हारने के बाद 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। कप्तान केन विलियम्सन ने 48 गेंदों पर 8 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 95 रनों की पारी खेली। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 और भारत ने 20 रन बनाए।
 
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भी हैरान करने वाला था, क्योंकि इस मैच से पहले यहां खेले गए चारों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही थी। भारत ने भी पहले बल्लेबाजी की और वह मैच जीतने में सफल रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख