रहाणे और रैना टीम में, पर नजरें पंत पर

Webdunia
बुधवार, 11 जनवरी 2017 (15:13 IST)
मुंबई। भारत 'ए' और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को यहां होने वाले दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में सभी की नजरें युवा ऋषभ पंत पर टिकी होंगी, जो मौजूदा घरेलू सत्र में ढेरों रन बना चुके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले यह अंतिम अभ्यास मैच होगा। एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत रविवार को पुणे में होगी।
 
पिछले जूनियर विश्व कप में वेस्टइंडीज से हारकर उपविजेता रही भारत की अंडर-19 टीम के सदस्य रहे पंत ने हाल के समय में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। रणजी सत्र की शुरुआत में पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ 9 छक्कों और 42 चौकों की मदद से 308 रन बनाए जबकि झारखंड के खिलाफ भी तूफानी शतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए उन्हें भारतीय टी-20 टीम में जगह मिली।
 
महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माने जा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच रास आएगी जिस पर अच्छा उछाल होता है और गेंद बल्ले पर आती है, जैसा कि मंगलवार रात के दिन-रात्रि अभ्यास मैच में भी दिखा जिसे इंग्लैंड ने जीता।
 
पंत के अलावा नजरें झारखंड के ईशान किशन पर भी टिकी होंगी, जो अंडर-19 विश्व कप टीम में उनके साथी थे। ईशान भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और इस मैच के लिए उन्हें विकेटकीपर बनाया गया है। कप्तान अजिंक्य रहाणे चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और यह रिहैबिलिटेशन के बाद उनका पहला मैच होगा और वे एकदिवसीय श्रृंखला से पहले लय में आने की कोशिश करेंगे। एकदिवीय टीम में स्थान गंवाने वाले लेकिन टी-20 टीम के सदस्य सुरेश रैना भी अच्छी पारी खेलना चाहेंगे।
 
भारत 'ए' में अनुभवी बल्लेबाज शेल्डन जैकसन के अलावा विजय शंकर, परवेज रसूल और दीपक हुड्डा जैसे ऑलराउंडर भी हैं। गेंदबाजी की बागडोर अनुभवी तेज गेंदबाजों आर. विनय कुमार, अशोक डिंडा और प्रदीप सांगवान के हाथों में होगी जबकि बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम भी टीम का हिस्सा हैं।
 
इंग्लैंड भी अपने मुख्य ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, विकेटकीपर जानी बेयरस्टा और तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को उतारना चाहेगा जिन्हें मंगलवार को रिजर्व रखा गया था। मुख्य बल्लेबाज जो रूट के हालांकि इस मुकाबले में खेलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि वे गुरुवार को ही टीम से जुड़ेंगे और फिर इसके बाद टीम के साथ पहले वनडे के लिए पुणे जाएंगे। गुरुवार का मैच दिन में खेला जाएगा।
 
टीमें इस प्रकार हैं-
 
भारत 'ए' : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंत, सुरेश रैना, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, शेल्डन जैकसन, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, परवेज रसूल, आर. विनय कुमार, प्रदीप सांगवान और अशोक डिंडा।
 
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जानी बेयरस्टा, जेक बाल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, लियाम डासन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जेसन राय, बेन स्टोक्स, डेविड विली और क्रिस वोक्स।
 
समय : मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम में शामिल

ENG vs SA क्विंटन की पारी के बावजूद सिर्फ 164 रनों तक पहुंच पाई दक्षिण अफ्रीका

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

IND vs BAN : रोहित-विराट पर होंगी बांग्लादेश के खिलाफ सारी नजरें, दुबे पर भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव

सूर्या नमस्कार, अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को मध्यओवरों में ऐसे बचा ले गए कुमार

अगला लेख