भारत 'ए' ने कीवी 'ए' से जीती सीरीज़

Webdunia
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (21:19 IST)
विशाखापट्नम। अभिमन्यु ईश्वरन (83 रन), दीपक हुड्डा (59) और विजय शंकर (61) के अर्धशतकों के बाद शाहबाज नदीम (33 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत 'ए' ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ चौथे गैर आधिकारिक एकदिवसीय मैच में 64 रन से जीत अपने नाम कर ली और पांच मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। 
         
भारत 'ए' ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 289 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.1 ओवर में 10 विकेट पर 225 रन ही बना सकी। 
         
भारत 'ए' की ओर से सलामी बल्लेबाज ईश्वरन ने अच्छी शुरुआत दिलाई और 104 गेंदों में सात चौके लगाकर 83 रन बनाए। तीसरे नंबर के अंकित बावने ने 39 रन का योगदान दिया। 
इसके बाद मध्यक्रम में दीपक ने 64 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाकर 59 रन और शंकर ने 33 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के लगाकर 61 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।
         
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 'ए' की टीम के ओपनर जार्ज वॉर्कर ने फिर 108 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। वर्कर ने 113 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के लगाए। 
 
मध्यक्रम में कप्तान हेनरी निकोल्स ने 37 और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने 31 रन की पारियां खेलीं लेकिन टीम के छह खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
          
भारतीय गेंदबाजों में लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज ने 9.1 ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट निकाले जबकि सिद्धार्थ कौल ने 25 रन पर तीन विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर को दो और कर्ण शर्मा को एक विकेट मिला। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख