Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश ने डाला खलल

हमें फॉलो करें इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश ने डाला खलल
, शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (17:16 IST)
लिंकन। इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए बीच शनिवार को दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित हुआ और बिना गेंद डाले ही दिन का खेल समाप्त हो गया। 
 
मैच के दूसरे दिन सुबह से ही बारिश हो रही थी जिससे मैच शुरु नहीं हो पाया और अंत में स्टंप्स तक बिना गेंद डाले दूसरे दिन का खेल समाप्त करना पड़ा। 
 
इससे पहले दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड ए की टीम ने ग्लेन फिलिप्स (65) के शानदार अर्द्धशतक से 5 विकेट पर 276 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया था। 
 
न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। फिलिप्स ने 80 गेंदों पर 65 रन में 9 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान एवं ओपनर हामिश रदरफोर्ड ने 79 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 40 रन, विल यंग ने 26 रन, रचिन रवींद्र ने 12 रन, और टिम सीफर्ट ने 30 रन बनाए। 
 
भारत ए की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 58 रन पर 2 विकेट और आवेश खान ने 57 रन पर 2 विकेट लिए। शाहबाज नदीम को 54 रन पर एक विकेट मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट सीरीज मे डेल स्टेन ने की वापसी