भारत और अफगानिस्तान के बीच सनसनीखेज 'टाई' मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
बुधवार, 26 सितम्बर 2018 (01:44 IST)
दुबई। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मैच रोमांच की हदें पार करने के बाद 'टाई' पर समाप्त हुआ। अफगानिस्तान ने यह मैच की एक गेंद शेष रहते टाई पर समाप्त करवाया। भारत को जीत के लिए 253 रनों की दरकार थी लेकिन राशिद खान ने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जड़ेजा को कैच आउट कर दिया। भारत 49.5 ओवर में 252 रन ही बना सका। एशिया कप में खेला गया यह अब तक का सबसे सनसनीखेज और रोमांचक मुकाबला था।

भारत अफगानिस्तान मैच 'टाई'
रवींद्र जड़ेजा 25 रन बनाकर कैच आउट
49.5 ओवर में भारत का स्कोर 252/10


अंतिम गेंदों का सनसनीखेज रोमांच 
भारत को जीत के लिए 2 गेंद पर 1 रन की जरूरत
रवींद्र जड़ेजा चौका लगाने के प्रयास में राशिद की गेंद पर कैच आउट
भारत को जीत के लिए 4 गेंद पर 3 रन की जरूरत
रवींद्र जड़ेजा के चौके ने भारत को जीत के करीब लाया
भारत को जीत के लिए 5 गेंद पर 7 रन की जरूरत
भारत को जीत के लिए 6 गेंद पर 7 रन की जरूरत
भारत को जीत के लिए 8 गेंदों पर 7 रन की जरूरत
28.5 ओवर में भारत का नौंवा विकेट कौल (0) के रूप में रन आउट
भारत को जीत के लिए 8 गेंदों पर 8 रन की जरूरत
भारत को जीत के लिए 9 गेंदों पर 7 रन की जरूरत
 
मैच में रोमांच चरम पर पहुंचा
12 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 13 रन की जरूरत
18 गेंदों में भारत को जीत के लिए 17 रनों की दरकार 
 
भारत-अफगानिस्तान मैच बेहद रोमांचक स्थिति में  
24 गेंदों पर भारत को 23 रनों की दरकार 
भारत का सातवां विकेट गिरा, दीपक चहर आउट
आफताब की गेंद पर दीपक चहर (12) बोल्ड हो गए
44.5 ओवर में भारत का स्कोर 226/7 
जीत के लिए भारत को 31 गेंदों पर 27 रन की जरूरत
43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 216/6
भारत को जीत के लिए 42 गेंदों में 37 रनों की दरकार 
रवींद्र जड़ेजा 5 और दीपक चहर 6 रन पर नाबाद 

भारत का छठा विकेट गिरा,‍ दिनेश कार्तिक आउट
दिनेश कार्तिक 44 रन पर नबी के द्वारा पगबाधा आउट 
39.4 ओवर में भारत का स्कोर 205/6
इस समय रवींद्र जड़ेजा के साथ दीपक चहल मैदान पर
 
भारत ने पांचवां विकेट गंवाया
केदार जाधव बदकिस्मती के शिकार होकर रन आउट 
दिनेश कार्तिक के स्ट्रोक पर गेंदबाज मुजीब के हाथों से टकराकर स्टंप पर लगी
38.5 ओवर में भारत का स्कोर 204/5 

दिनेश कार्तिक और केदार जाधव भारत को जीत के करीब लाए 
36.4 ओवर में भारत का स्कोर 200/4 
दिनेश कार्तिक 41 और केदार जाधव 18 रन पर नाबाद
भारत को जीत के लिए 80 गेंदों में 53 रनों की दरकार 
 
37 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 180/4 
दिनेश कार्तिक 31 और केदार जाधव 9 रन पर नाबाद
 
भारत ने चौथा विकेट गंवाया, मनीष पांडे आउट
मनीष पांडे (8) को आफताब आलम ने अपना शिकार बनाया
30.3 ओवर में भारत का स्कोर 166/4 
दिनेश कार्तिक (27) का साथ निभाने के लिए केदार जाधव मैदान पर
 
भारत को बहुत बड़ा झटका...कप्तान धोनी आउट
जावेद की गेंद पर धोनी (8) को अंपायर ने पगबाधा आउट दिया
हालांकि गेंद लेग स्टंप से बाहर थी लेकिन रिव्यू नहीं बचा था
यदि लोकेश राहुल रिव्यू न गंवाते तो धोनी इस वक्त मैदान पर होते
26 ओवर में भारत का स्कोर 143/3 
 
25.2 ओवर में भारत का स्कोर 141/2 
महेंद्र सिंह धोनी 8 और दिनेश कार्तिक 11 पर नाबाद 
 
भारत का दूसरा विकेट आउट...
लोकेश राहुल 66 गेंदों पर 60 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
राशिद खान की गेंद रिवर्स स्वीप लगाने से चूके लोकेश
अंपायर ने लोकेश को पगबाधा आउट करार दिया
20.3 ओवर में भारत का स्कोर 127/2 
भारत का पहला विकेट गिरा...
अंबाती रायुडू 57 रन बनाकर आउट
रायुडू ने 49 गेंदों पर 4 चौके, 4 छक्के लगाए
17.1 ओवर में भारत का स्कोर 110/1
लोकेश राहुल 49 रनों पर नाबाद
 
15 ओवरों में भारत का स्कोर 99/0
अंबाती रायुडू 49 और केएल राहुल 46 रन पर नाबाद

13 ओवरों में भारत का स्कोर 80/0
अंबाती रायुडू 40 और केएल राहुल 36 रन पर नाबाद
भारत की विश्वसनीय शुरुआत
10.2 ओवरों में भारत का स्कोर 66/0
अंबाती रायुडू 31 और केएल राहुल 31 रन पर नाबाद

भारत को जीत के लिए मिला 253 रनों का लक्ष्य
50 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 252/8 
राशिद खान 12 और आफताब आलम 2 रन पर नाबाद
भारत की तरफ से रवींद्र जड़ेजा ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए
 
अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा
मोहम्मद नबी 64 रन बनाकर आउट
खलील अहमद ने नबी को कुलदीप के हाथों कैच करवाया
47.3 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 244/8 
 
अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा...
नजीबुल्लाह 20 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
रवींद्र जड़ेजा ने नजीबुल्लाह के डंडे बिखेरे
अफगानिस्तान का स्कोर 44.1 ओवर में 226/7 
 
42 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 213/6
मोहम्मद नबी 44 और नजबुदुल्लाह 15 रन पर नाबाद
41 ओवरों में अफगानिस्तान का स्कोर 196/6
 
अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा..शहजाद आउट
मैदान पर धमाका करने के बाद शहजाद 124 रन पर आउट
केदार जाधव की गेंद पर शहजाद को दिनेश कार्तिक ने लपका
37.5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 180/6 
 
अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा
गुलबादिन 45 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट
चहल की गेंद पर गुलबादिन का कैच केदार जाधव ने लपका
28.4 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 132/5 
मोहम्मद शहजाद का शानदार शतक
मोहम्मद शहजाद ने 89 गेंदों में शहजाद ने ठोंका शतक
शहजाद ने 10 चौकों के अलावा 6 छक्के उड़ाए
28.3 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 132/5 

24 ओवरों में अफगानिस्तान का स्कोर 114/4 
मोहम्मद शहजाद 96 और गुलबादिन 5 रन पर नाबाद 

17 ओवर में अफगानिस्तान का 88/4 स्कोर 
मोहम्मद शहजाद 74 और गुलबादिन 1 रन पर नाबाद 
 
अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा
कुलदीप यादव ने अजगर अफगान को 0 पर बोल्ड किया
15.3 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 82/4 
मोहम्मद शहजाद 70 रनों पर नाबाद 
 
कुलदीप ने अफगानिस्तान का तीसरा शिकार किया
कुलदीप की गेंद पर शाहिदी (0) को धोनी ने स्टंप आउट किया
15.2 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 82/3 
शहजाद 70 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर
 
रवींद्र जड़ेजा ने दिलवाई 2 सफलता
अफगानिस्तान ने जल्दी जल्दी 2 विकेट गंवाएं 
जड़ेजा ने जावेद अहमदी को 5 रन पर धोनी के द्वारा स्टंप आउट करवाया
इसके बाद जड़ेजा रहमत शाह को 3 रन पर बोल्ड कर दिया
 
शहजाद का शानदार अर्द्धशतक...
9 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 57/0
शहजाद 50 और जावेद अहमदी 3 रन पर नाबाद
शहजाद ने 37 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया
वनडे करियर में शहजाद का यह 14वां अर्द्धशतक है
शहजाद ने विकेट के एक छोर पर खूंटा गाड़ रखा है
भारत की कमजोर गेंदबाजी के धुर्रे उड़ा रहे हैं अफगानी बल्लेबाज
 
अफगा‍निस्तान की विश्वसनीय शुरुआत
5 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 35/0
शहजाद 28 और जावेद अहमदी 3 रन पर नाबाद
 
भारतीय टीम में पांच बदलाव किए गए हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को विश्राम दिया गया है।
 
इस मैच में महेन्द्र सिंह धोनी भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे जबकि तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपने वनडे करियर का आगाज करेंगे। टीम में लोकेश राहुल, मनीष पांडे, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल को अंतिम 11 में जगह मिली।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख