सीरीज की शुरूआत होने से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 14 मुकाबले हुए थे और दोनों ही टीमें 7-7 जीत के साथ बराबरी पर खड़ी थी। अब सीरीज के 4 मैच हो चुके हैं और दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर खड़ी है। कुल मैचों में 9-9 की जीत के बाद अब फैसला आखिरी मैच पर जा टिका है। कौन जीतेगा आपस में खेला जाने वाला 10वां मुकाबला।
इस सीरीज में उंट कभी इस करवट बैठा है तो कभी उस करवट। देखा जाए तो टी-20 क्रिकेट की दो शीर्ष टीमों के बीच ऐसा ही मुकाबला देखने को मिलना चाहिए। पांचवा टी-20 अब फाइनल हो चुका है। दोनों ही टीमें यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगी।
भारत ने चौथे मैच में इंग्लैंड के मुकाबले हर लिहाज से बेहतर प्रदर्शन किया। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को आठ विकेट पर 177 रन पर रोक कर सीरीज में बराबरी हासिल करने वाली जीत अपने नाम की। इंग्लैंड ने इससे पहले तीसरा मैच आठ विकेट से जीता था, जबकि भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से जीत कर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की थी। इंग्लैंड ने पहला मैच आठ विकेट से जीता था।
भारत के लिहाज से अच्छी बात यह है कि टॉस हारकर ओस में गेंदबाजी करके वह चौथा मैच जीता है। इससे पांचवे टी-20 में यह बात तय हो जाएगी कि विराट कोहली जब टॉस के लिए आएंगे तो उन्हें टॉस हारने की चिंता नहीं होगी। टेस्ट और टी-20 सीरीज मिलाकर कोहली अब तक सिर्फ दो ही टॉस जीत पाए हैं। चौथे टी-20 के नतीजे ने यह बता दिया कि यह सीरीज अब टॉस जीतो और मैच जीतो सीरीज नहीं रही है। टॉस का जीतना पांचवे टी-20 में सोने पर सुहागा जैसा होगा।
यही नहीं भारत की यंग ब्रेगेड सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन आज साथ में मैदान पर उतर सकती है। इस सीरीज में ईशान किशन का ही रास्ता सूर्यकुमार यादव ने अख्तियार किया है। ईशान किशन ने डेब्यू पारी में 32 गेंदो में 56 रन बनाए थे तो पिछले मैच में सूर्यकुमार ने 31 गेंदो में 57 रन बनाए। दिलचस्प बात है कि दोनों ने ही
28 गेंदो में अपना अर्धशतक बनाया और दोनों ही अजिंक्य रहाणे की डेब्यू पारी में 61रनों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए।
भारत के लिए चौथे मुकाबले में सबसे अच्छी बात ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का चार ओवर की पूरी गेंदबाजी करना रहा। पांड्या ने चार ओवर डाले और 16 रन खर्च कर दो विकेट भी निकाले। गेंदबाजी में भारत का प्रदर्शन कभी बेहतरीन तो कभी लचर रहा है। उम्मीद रहेगी कि प्रदर्शन पहले और तीसरे टी20 जैसा ना होकर दूसरे और चौथे टी-20 जैसा हो।
इंग्लैंड की बात की जाए तो धीमी गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय अच्छी लय में है और सीरीज में अपना पहला 50 रन पूरा करना चाहेंगे। वहीं टी-20 रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज डेविड मलान बेअसर साबित हुए हैं। वह लागातर अपना विकेट स्पिनरों के खिलाफ गंवा रहे हैं। निचला मध्यक्रम भी कोई खास योगदान नहीं दे पाया है। आज इयॉन मोर्गन पर कम से कम रन अ बॉल पारी खेलने का दबाव रहेगा।
गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड और भारत बराबरी पर खड़े हैं। जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी में विविधता है और मार्क वुड की तेजी से भारतीय बल्लेबाज परेशान हुए हैं। आदिल रशीद ने भी दो बार सीरीज में विराट कोहली को सस्ते में निपटाया है। कुल मिलाकर आज का मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
भारत ने दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती थी। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू हो रही है और भारतीय टीम वनडे सीरीज में विजयी अंदाज में उतरना चाहेगी, लेकिन इसके लिए उसे आखिरी टी-20 मुकाबला जीतना होगा जो पहले चार मैचों की तरह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।