एमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

Webdunia
सोमवार, 18 नवंबर 2019 (19:20 IST)
सावर। क्रिकेट की दुनिया में लंबे समय बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें अंडर-23 एमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) के सेमीफाइनल में 20 नवम्बर को भिड़ेंगे जा रही हैं। क्वार्टर फाइनल में भारत ने हांगकांग को 120 रनों से हराया, जिसमें चिन्मय सुतार के नाबाद 104 और कप्तान शरत बी आर के 90 रन शामिल थे। 
 
भारतीय टीम अपने ग्रुप 'बी' में बांग्लादेश के बाद दूसरे स्थान पर रही और 20 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप 'ए' की शीर्ष टीम पाकिस्तान से होगा। दूसरा सेमीफाइनल 21 नवंबर को ग्रुप 'बी' की शीर्ष टीम बांग्लादेश और ग्रुप 'ए' की दूसरे नंबर की टीम अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।
        
सोमवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 322 रन बनाए और हांगकांग को 47.3 ओवर में 202 रन पर निपटा दिया। चिन्मय सुतार ने 85 गेंदों पर नाबाद 104 में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान शरत ने 93 गेंदों पर 90 रन में 13 चौके और शुभम शर्मा ने 55 गेंदों में नाबाद 65 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। हांगकांग की ओर से किंचित शाह ने 33 रन पर तीन विकेट लिए।
 
हांगकांग की पारी में शाहिद वासिफ ने सर्वाधिक 68 रन और अहसान खान ने 36 रन बनाए। भारत के लिए शुभम शर्मा ने 4 विकेट और शिवम मावी व सिद्धार्थ यादव ने 2-2 विकेट लिए। 
 
दिन के अन्य मैचों में पाकिस्तान ने ओमान को 147 रन से, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से और बांग्लादेश ने नेपाल को 8 विकेट से हराया। पहला सेमीफाइनल 20 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 21 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल 23 नवंबर को होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख