करारी हार के बाद स्मिथ और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आलोचना

Webdunia
बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (18:44 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग ने कप्तान स्टीव स्मिथ पर टीम चयन में पक्षपात करने का आरोप लगाया और साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में लगातार हार के लिए चयनकर्ताओं को भी आड़े हाथों लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से पिछड़ रही है।
 
हॉग ने एसईएन के कार्यक्रम 'द रन होम' में कहा कि वे अपनी पसंद से खिलाड़ियों को चुन रहे हैं। स्मिथ को चयनकर्ता नहीं होना चाहिए। (एशटन) एगर को बाहर कर दिया गया और कार्टराइट अब भी वहीं है। हमने देखा (निक) मैडिनसन चुन लिए गए, वे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, वे स्टीव स्मिथ के दोस्तों में से एक हैं। आप टीम में दोस्तों को नहीं चुन सकते।
 
उन्होंने कहा कि हमें बिना पक्षपात के चयन करना होगा। मुझे लगता है कि कप्तान अपने तरीके से टीम चुन रहा है। हॉग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई चयन पैनल की गंभीरता से समीक्षा की जानी चाहिए और अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सुधार करना है तो उन्हें फैसला लेने की प्रक्रिया अपनानी होगी। उन्होंने कहा कि इसमें ऊपर से नीचे तक काफी सवाल बने हुए हैं, पूरे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख