Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिशेल स्टॉर्क की गेंदबाजी भारत के खिलाफ कारगर साबित होगी : मैग्राथ

हमें फॉलो करें मिशेल स्टॉर्क की गेंदबाजी भारत के खिलाफ कारगर साबित होगी : मैग्राथ
, मंगलवार, 17 नवंबर 2020 (18:53 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ (McGrath) ने कहा है कि भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (India Australia Series) के पास इस बार जीत हासिल करने का अच्छा मौका है और इसके लिए तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क (Mitchell Starc)  की गेंदबाजी कारगर साबित होगी।
 
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के प्रसारणकर्ता सोनी द्वारा आयोजित चर्चा में मैग्राथ ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के पास इस बार भारत के खिलाफ एडवांटेज है और इसका सबसे बड़ा कारण बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी होगी। लेकिन भारत के पास भी अच्छे तेज गेंदबाज हैं और वह पिछली सीरीज की जीत से उत्साहित होकर इस बार भी उतरेगा।’
 
मैग्राथ ने कहा, ‘उमेश यादव के पास धार है जबकि मोहम्मद शमी की अच्छी पकड़ होने से वह गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने में सक्षम हैं और जसप्रीत बुमराह के पास क्लास है। वह मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं। उनका तीसरा और दूसरा स्पैल पहले स्पैल जितना ही मारक होता है। आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो फॉर्म में होने पर कठिन चुनौती देंगे।’

उन्होंने कहा, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास पैट कमिंस जैसा दुनिया का नंबर एक गेंदबाज है जो अपना शत-प्रतिशत योगदान देता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क हैं। जब उनका दिन हो तो वह आसानी से चार-पांच विकेट झटक सकते हैं। उनके पास कुछ विशेष प्रतिभा है। दोनों टीमों की गेंदबाजी बेहतरीन है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास अगर कुछ थोड़ा विशेष है तो वह स्टॉर्क की गेंदबाजी है जो तगड़ा प्रभाव छोड़ती है।
 
ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों को लेकर मैग्राथ ने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचें ज्यादा दिक्कतें पैदा करती थीं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटों में अब वैसी ही उछाल रह गई है लेकिन ये अभी भी भारतीय पिचों की तुलना में ज्यादा उछाल भरी हैं। हालांकि पिछली सीरीज में मिली जीत से उनका मनोबल काफी बढ़ा होगा।
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में 500 से अधिक विकेट ले चुके मैग्राथ ने कहा, पहला टेस्ट मैच मजेदार होने जा रहा है। यह दिन-रात्रि मैच होगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कोई दिन-रात्रि टेस्ट नहीं खेला है। सूरज के डूबने के बाद यानी रात के समय यह तेज गेंदबाजों को काफी मदद देगा। आपकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी का प्रदर्शन काफी कुछ टाइमिंग पर निर्भर करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI का ऐलान, टीम इंडिया का ऑफिशियल किट स्पॉन्सर होगा MPL स्पोर्ट्स