क्रिकेट की पिच पर जब आमिर खान पहुंचे

Webdunia
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (18:59 IST)
हैदराबाद। बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता बरसों पुराना है। बॉलीवुड के स्टार ही नहीं सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर भी क्रिकेट की दीवानी रहीं हैं। सचिन तेंदुलकर तो लताजी को मां तुल्य मानते हैं। शुक्रवार को जब यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच विलंब से शुरू हो रहा था तब बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान क्रिकेट भी पिच पर पहुंच गए। 
 
आज टॉस के पहले जब टीवी कमेंटेटर सहवाग मैदान पर पिच का हाल देखने पहुंचे तो वहां एक और सेलिब्रिटी बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी मौजूद थे। यहां पर आमिर ने अपने दिल की बात भी दर्शकों के साथ साझा की।
 
सहवाग ने आमिर को स्विंग के बारे में बताया और यह भी जानकारी दी कि आज 'इस करो या मरो' के मैच में विराट कोहली ने बिना पैड के अभ्यास किया। सहवाग के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी भारत आने के पहले बिना पैड के अभ्यास किया था।
 
उन्होंने कहा कि जब बिना पैड के अभ्यास करते हैं, तब आपकी आंखें गेंद पर जमी रहती हैं और मैच के वक्त इसका फायदा भी मिलता है। आमिर खान ने कहा कि मुझे यहां पर खेल के बारे कई जानकारियां मिल रही हैं।
 
मैं सचिन से भी क्रिकेट की बारीकियां सीखता था। आमिर बोले, सचिन ने मुझे बताया था कि जब भी मैच होता था तो मैं पहले टेबल टेनिस खेलता था, ताकि गेंद पर आंखें जमा सकूं। आमिर ने इस गुफ्तगूं में कहा कि यदि मैं बॉलीवुड में नहीं जाता तो स्पोर्ट्‍समैन बनता। यह पूछे जाने पर कि कौनसा खेल चुनते? आमिर ने कहा कि मैं लॉन टेनिस खेलता। (वेबदुनिया न्यूज) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख