लक्ष्मण बोले, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ पर प्रतिबंध लगे

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2017 (19:10 IST)
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान डीआरएस को लेकर एक विवाद में फंस गए हैं और इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि स्मिथ पर प्रतिबंध लगना चाहिए। 
        
ऑस्ट्रेलिया यह मैच 75 रन से हार गया और चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हो गई है। मामला मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21वें ओवर का है। तेज गेंदबाज उमेश यादव की इस ओवर की तीसरी गेंद नीची रही और स्टम्प्स के सामने स्मिथ के पैड से जा टकराई। भारतीय खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर नाइजेल लोंग ने अपनी उंगली उठा दी। 
        
स्मिथ पगबाधा आउट होने पर डीआरएस को लेने पर असमंजस में पड़ गए। उन्होंने अपने जोड़ीदार पीटर हैंड्सकोंब से बात करने के बाद अपने ड्रेसिंग रूम की ओर देखा। मानो वह वहां से कोई इशारा मांग रहे हों कि डीआरएस लिया जाए या न लिया जाए। इसी बीच भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा स्मिथ के ठीक सामने आ गए और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस पर आपत्ति जताई।
       
अंपायर लोंग अपनी जगह से तेजी से आगे आए और उन्होंने स्मिथ की तरफ हाथ हिलाते हुए उन्हें रोक दिया। यह पूरी तरह नियमों के खिलाफ था क्योंकि डीआरएस में आप कोई बाहरी मदद नहीं ले सकते हैं। स्मिथ को फिर पैवेलियन लौटना पड़ा। कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ने स्मिथ के इस रवैए की खासी आलोचना की। 
         
चायकाल के दौरान के कार्यक्रम में लक्ष्मण ने तो यहां तक कह डाला कि मैच रेफरी क्रिस ब्राड को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए और स्मिथ पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। लक्ष्मण ने कहा एक कप्तान को ऐसा करना शोभा नहीं देता है। यह पूरी तरह खेल भावना के खिलाफ है। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि क्या स्मिथ ने पहले भी डीआरएस का इस्तेमाल करते समय ऐसा कुछ किया है और अपने ड्रेसिंग रूम की मदद ली है। यदि उन्हें छोड़ा जाता है तो इसका गलत संदेश जाएगा। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद की हार के साथ मकाऊ ओपन में भारत का अभियान समाप्त

त्रीशा-गायत्री की जोड़ी मकाऊ ओपन के सेमीफाइनल में हारी

AITA अध्यक्ष के खिलाफ प्रदेश संघों ने अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया

ICC बैठकों में BCCI प्रतिनिधि चुनना AGM का मुख्य एजेंडा

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश ने धोया

अगला लेख