बांग्लादेश पर बड़ी जीत से भारत ने महिला विश्व कप में बनाई जगह

Webdunia
शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (23:16 IST)
कोलंबो। कप्तान मिताली राज और सलामी बल्लेबाज मोना मेशराम की शानदार पारियों से भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां महिला विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मैच में बांग्लादेश को 99 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर इंग्लैंड में 24 जून से 23 जुलाई के बीच होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के लिए क्वालीफाई किया। 
भारतीय कप्तान मिताली ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारतीयों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और बांग्लादेश को निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन ही बनाने दिए। उसकी तरफ से फरजाना हक ने 50 और शर्मीन अख्तर ने 35 रन बनाए। भारत के लिए मध्यम गति की गेंदबाज मानसी जोशी ने 25 रन देकर तीन जबकि देविका वैद्य ने 17 रन देकर दो विकेट लिए। 
 
बेहतरीन फार्म में चल रही मिताली (नाबाद 73) और मोना (नाबाद 78) ने फिर से शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इन दोनों ने दीप्ति शर्मा (22 गेंद पर एक रन) के नौवें ओवर में आउट होने के बाद दूसरे विकेट के लिए 136 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे भारत ने 33.3 ओवर में एक विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की। मिताली ने अपनी पारी में 87 गेंदें खेलीं तथा दस चौकों के अलावा विजयी छक्का लगाया। मोना की 92 गेंद की पारी में 12 चौके शामिल हैं। 
 
भारत ने इस तरह से टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान भी जारी रखा। लीग चरण में अपने सभी मैच जीतने वाली भारतीय टीम के सुपर सिक्स में अब चार मैचों में आठ अंक हो गए हैं जिससे उसने फाइनल में भी अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर दी। भारत को सुपर सिक्स में अपना आखिरी मैच 19 फरवरी को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है। (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ICC ने दिया पाकिस्तान बोर्ड को आदेश, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट

अंशुल कंबोज ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

अगला लेख