टी20 में दीपक चाहर 7 रन देकर 6 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Webdunia
रविवार, 10 नवंबर 2019 (23:29 IST)
नागपुर। 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' दीपक चाहर की 'हैट्रिक' के साथ टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी (3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट) के बलबूते पर भारत ने बांग्लादेश को तीसरे और निर्णायक मैच में 30 रन से हराकर 2-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। बांग्लादेश टीम 19.2 ओवर में 144 रनों पर ढेर हो गई। मैच के हाईलाइट्‍स... 
 
टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दीपक चाहर पहले गेंदबाज बने
चाहर दुनिया के पहले क्रिकेटर जिन्होंने 7 रन देकर 6 विकेट लिए
श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे
चाहर ने 2017 में इंग्लैंड के विरुद्ध 25 रन देकर 6 विकेट प्राप्त किए थे
 
भारत ने तीसरा टी20 मैच 30 रन से जीता
बांग्लादेश की पारी 19.2 ओवर 144 रनों पर ढेर
दीपक चाहर ने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए
टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 
शिवम दुबे ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए 
बांग्लादेश की तरफ से नईम ने सर्वाधिक 81 रन बनाए
 
बांग्लादेश का दसवां विकेट आउट 
चाहर ने अमीनुल इस्लाम (9) को बोल्ड किया
बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 144 पर आउट
 
बांग्लादेश का नौंवा विकेट पैवेलियन लौटा
मुस्ताफिजुर रहमान 1 रन बनाकर चाहर  के शिकार 
19.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 144/9 
बांग्लादेश को जीत के लिए 5 गेंदों में 31 रनों की दरकार
 
बांग्लादेश का आठवां विकेट पैवेलियन लौटा
दीपक चाहर ने मैच में चौथा विकेट लिया
शैफुल इस्लाम (4) को चाहर  की गेंद पर केएल राहुल ने लपका
18 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 135/8 
12 गेंद का खेल शेष, बांग्लादेश जीत से 40 रन दूर 
 
मैच पर भारत ने शिकंजा कसा, बांग्लादेश का सातवां विकेट‍ गिरा
कप्तान महमुद्दलाह (8) को युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया
16.5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 130/7 
जीत के लिए बांग्लादेश को 19 गेंदों में 45 रनों की जरूरत
चहल टी20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय 
अश्विन ने टी20 क्रिकेट में 52 और बुमराह ने 51 विकेट लिए हैं 
 
मैच में नाटकीय मोड़, शिवम दुबे ने 2 गेंद पर 2 विकेट लिए
शिवम ने पहले नईम 81 (48 गेंद) को यॉर्कर पर बोल्ड किया
अगली गेंद पर शिवम ने अफीफ होसैन को अपनी ही गेंद पर लपका 
बांग्लादेश को जीत के लिए 26 गेंदों में 49 रनों की दरकार
 
शिवम दुबे के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट 
‍शिवम ने मुश्फिकुर रहीम को बोल्ड किया 
13.1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 110/4 
 
दीपक चाहर ने मैच का तीसरा विकेट झटका
13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 110/3 
बांग्लादेश को जीत के लिए 42 गेंदों पर 65 रनों की जरूरत
मिथुन 27 रन बनाकर चाहर के शिकार हुए 
मिथुन और नईम के बीच 98 रनों की भागीदारी, नईम 71 पर नाबाद
 
11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट खोकर 91 रन
नईम 57 और मिथुन 24 रन बनाकर क्रीज पर।
 
दीपक चाहर ने 1 ओवर में 2 विकेट झटके
3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 12/2 
चाहर ने अपने पहले ही ओवर में दिलाई सफलता
दीपक ने लिटोन दास (9) और सौम्य सरकार (0) को लगातार 2 गेंदों पर आउट किया
 
बांग्लादेश को जीत के लिए मिला 175 रनों का लक्ष्य
मनीष पांडे 22 और शिवम दुबे 9 रन पर नाबाद 
भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाए
श्रेयस अय्यर ने 62 और केएल राहुल ने 52 रन की पारी खेली
श्रेयस अय्यर का टी20 करियर में पहला अर्धशतक
भारत ने पांचवां विकेट खोया, श्रेयस अय्यर आउट
33 गेंदों में 62 रन बनाकर श्रेयस अय्यर सौम्य सरकार का शिकार
श्रेयस ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए 
16.5 ओवर में भारत का स्कोर 144/5 
 
भारत का चौथा विकेट गिरा, ऋषभ पंत आउट
पंत का खराब फॉर्म तीसरे मैच में भी जारी
सौम्य सरकार ने ऋषभ पंत (6) के डंडे बिखेरे
खराब शॉट का चयन करके पंत ने विकेट की बलि दी
16.1 ओवर में भारत का स्कोर 139/4 
 
अफीफ होसैन की गेंद पर अय्यर के लगातार 3 छ्क्के उड़ाए 
27 गेंदों पर अय्यर के 50 रन, 5 छक्के और 1 चौका
15 ओवर में भारत का स्कोर 129 रन 
अफीक ने 15वें ओवर में 20 रन लुटाए 
 
श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकला मैच का दूसरा छक्का
अय्यर ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का जड़ा
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 109/3
श्रेयस अय्यर 31 और ऋषभ पंत 4 रन पर नाबाद 
भारत का तीसरा विकेट आउट
छक्का लगाने के प्रयास में लोकेश राहुल आउट
35 रन पर 52 रन बनाने वाले राहुल को अल अमीन की गेंद पर लिटन दास ने लपका
12.1 ओवर में भारत का स्कोर 94/3 
 
लोकेश राहुल ने जड़ा टी20 का छठा अर्धशतक 
लोकेश राहुल ने 33 गेंदों पर 50 रन पूरे किए
12 ओवर में भारत का स्कोर 94/2
लोकेश राहुल 52 और श्रेयस अय्यर 20 रन पर नाबाद 
 
शैफुल इस्लाम के झटकों से उबरा भारत
लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले के मुंह खोले
11वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने पहला छक्का जड़ा
अमीनुल इस्लाम की गेंद पर अय्यर का छक्का स्टैंड में जाकर गिरा
11वें ओवर में इस्लाम ने 16 रन लुटाए
भारत का स्कोर 11 ओवर के बाद 87/2
लोकेश राहुल 46 और श्रेयस अय्यर 19 रन पर नाबाद

10 ओवर में भारत का स्कोर 59/2
लोकेश राहुल 31 और श्रेयस अय्यर 6 रन पर नाबाद
 
शैफुल ने भारत को दिया दूसरा सदमा
शैफुल की गेंद पर शिखर धवन (19) का कैच महमुद्दलाह ने लपका
5.2 ओवर में भारत का स्कोर 35/2 
 
भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा बोल्ड
शैफुल इस्लाम की इनकटर गेंद पर रोहित (2) बोल्ड 
1.3 ओवर में भारत का स्कोर 3/1 
 
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में दोनों ही टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। भारतीय टीम ने ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्‍या को विश्राम देकर मनीष पांडे को अंतिम एकादश में चुना है।
 
दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम ने भी ऑलराउंडर मुसाद्देक हुसैन की चोट की गंभीरता को देखते हुए उनकी जगह मोहम्मद मिथुन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। हुसैन को ग्रोइन इंजरी है।
 
भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान) , शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद।
 
बांग्लादेश के प्लेइंग इलेवन : लिटोन दास, मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुद्दलाह (कप्तान), अफीफ होसैन, मोहम्मद मिथुन, अमीनुल इस्लाम, शैफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान और अल-अमीन हुसैन।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख